यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL)

यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL) आर्डिनेंस फैक्ट्री में निकली 5395 पदों पर भर्ती

यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL)

यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL) आर्डिनेंस फैक्ट्री के द्वारा अप्रैंटिस के 5395 पदों के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया  है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2023 है। उम्मीदवारो को आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन करने के लिए योग्य अभ्यार्थी  को यंत्रा इंडिया लिमिटेड (YIL) की ऑफिसियल वेबसाइट yatraindia.co.in पर जाना होगा। 

यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL) आयु सीमा 

यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL) अप्रैंटिस के पदों के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष व अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गयी है। रिज़र्व केटेगरी के लिए आयु में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी। 

यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL) आवेदन शुल्क –

  • General /OBC : 200/-
  • SC / ST / PH / EXs : 100/-
  • All Category Female : शून्य 

यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL) योग्यता 

यंत्र इंडिया लिमिटेड (YIL) आर्डिनेंस फैक्ट्री ट्रेड अप्रैंटिस  के पदों के लिए अभ्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास होना चाहिए व साइंस और गणित में 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए। आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी पद के अनुसार आधिकारिक नोटिफिकेशन में योग्यता की जाँच जरूर कर ले। उम्मीदवारो को आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन करने के लिए योग्य अभ्यार्थी  को यंत्रा इंडिया लिमिटेड (YIL) की ऑफिसियल वेबसाइट yatraindia.co.in पर जाना होगा। 

आवेदन करने के लिए – क्लिक करे 

 

Declaimer:- पूरी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिया गया है इसलिए यह वेबसाइट govtcareerportal.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.