अगर आप हरियाणा में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। दरअसल हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कृषि विकास अधिकारी पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। वो कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वो बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें। ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं। आवेदन 27 मई 2022 से शुरू होंगे और इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 16 जून 2022 है।
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के एग्रीकल्चर डेवलेपमेंट ऑफिसर पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – hpsc.gov.in ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे और इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 20 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए वो कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री हो। इसे साथ ही जिन्होंने मैट्रिक तक संस्कृत या हिंदी पढ़ी हो। या 12वीं/बीए/एमए में हिंदी एक विषय के तौर पर पढ़ी हो। इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तय की गई है।
आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी। बता दें हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि महिला कैंडिडेट्स, एससी, ईएसएम, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपए शुल्क देना होगा।