अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। दरअसल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर में प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली हैं। बता दें इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भरे जाएंगे।
ये भी बता दें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है। इसलिए अगर आप भी इन वैकेंसीज के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो एम्स जोधपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 73 पदों पर भर्ती की जाएगी।
बता दें एम्स जोधपुर में निकले इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 11 जुलाई 2022 है। ये आवेदन ऑनलाइन होंगे, बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें। ऐसा करने के लिए एम्स जोधपुर की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाना होगा।
अगर शैक्षणिक योग्यता का बात करें तो एम्स जोधपुर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक पद के अनुसार अलग है। बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। ये भी जान लें कि ये भर्तियां विभिन्न विभागों में होंगी। एम्स जोधपुर में निकले फैकल्टी पदों के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें।