जो युवा नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए ये एक अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल पश्चिम बंगाल पुलिस में सब असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) और सब असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफिशियल साइट wbphidcl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 जून तय की गई है।
बता दें पश्चिम बंगाल पुलिस आवास और बुनियादी ढांचा विकास निगम की तरफ से निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में तीन साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और वायवा के माध्यम से किया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल साइट पर जारी अधिसूचना चेक कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल साइट wbphidcl.com पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए Recruitment सेक्शन पर जाएं। फिर उम्मीदवार Apply Online के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अब लॉगिन पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार अपनी मेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज आदि को अपलोड करें।अब फॉर्म को सबमिट कर दें।