SVAMITVA Haryana Property Card

SVAMITVA Haryana Property Card Download 2022:हरियाणा लाल डोरा खत्म। डाउनलोड करे अपना प्रॉपर्टी ID Card

SVAMITVA Haryana Property Card Download 2022:हरियाणा लाल डोरा खत्म। डाउनलोड करे अपना प्रॉपर्टी ID Card

SVAMITVA Haryana Property Card

 

Short info:- 26 जनवरी 2020 से शुरू हुई “लाल डोरा मुक्त योजना” जिसका नाम 24 अप्रैल को बदलकर स्वामित्व योजना रख दिया गया, हरियाणा सहित कुल सात राज्यों में इसको अपनाया जा रहा हैं।क्या है लाल डोरा योंजना ? जरुरत क्यों आन पड़ी? SWAMITVA कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इन सब मुद्दों पर आपसे बिंदुवार चर्चा आरंभ करते है ।

पूर्वजों के जमाने से ही लाल डोरा पंचायत में जमीन का कागजी हिसाब किताब(रजिस्ट्री) नहीं किया जाता था, अतः बीतते समय में इसको लेकर सामाजिक संघर्ष की आपाधापी शुरू हुई, क्योंकि परिवारों के पास जमीन होते हुए भी उसका मालिकाना हक उनके पास नहीं था ।

जिसके कारण सरकार को पुरी पारदर्शिता के साथ गांव की प्रॉपर्टी की मैपिंग ड्रोन के माध्यम से करनी पड़ती हैं,ताकि सर्वे की प्रक्रिया के बाद E-भूमि पोर्टल के माध्यम से अपने जमीन का एक खाका ग्राम वासियों को मिल सके ।ताकि ग्राम वासियों को उनके क्रेडिट(जमीन) के कारण ऋण बैंक के द्वारा मुहैया (वितरित) किया जाए, और किसान भाइयों का भी PCI+ Happiness का इंडेक्स हाई हो ।

 

SVAMITVA हरियाणा संपत्ति कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया :-

1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (http://svamitva.haryanadp.gov.in/Default.aspx) पर जाए ।

2- अब आप वहा अपना पर्सनल डिटेल्स और जमीन से संबंधित खाता नंबर दर्ज करे ।

3- अब संपति कार्ड के लिए generate report वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

 

SVAMITVA योजना कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया:-

भारत सरकार द्वारा स्वामित्व योजना का डिजिटलाइजेशन करने के लिए 24 अप्रैल 2021 को पंचायती राज्य दिवस के उपलक्ष्य में जब  ई ग्राम स्वराज पोर्टल का अनावरण किया गया। बाय द वे  अब इस पोर्टल के जरिए ग्राम पंचायतों की कार्य प्रक्रिया पर घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन अवलोकन किया जा सकेगा । साथ ही ग्रामवासी ई स्वराज्य योजना एप बड़े आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

SVAMITVA योजना के मुख्य उद्देश्य निम्न है:-

स्वामित्व योजना का असल उद्देश्य ग्रामीण किसानों भाईयो की जमीनो को आधुनिकीकरण के द्वारा लगातार देखरेख कराना और इस योजना के तहत बैंको से सस्ते दर पर लोन आवंटित करवाना।

 

SWAMITVA कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

1- आवेदनकर्ता सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://egramswaraj.gov.in/पर जाए।

2- अब वेबसाइट में खुले होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

3-  न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करते हि एक फॉर्म खुलकर आएगा।

4- इसमें मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे।प्रक्रिया पुरी होने पर  सबमिट का बटन पर क्लीक करे।

5- अब आपके फॉर्म फिलिंग की प्रक्रिया पुरी हो चुकी है, अतः उससे संबंधित अग्रिम सूचना आपके ईमेल या मैसेज के जरिए आप तक पहुंचा दी जाएगी।

 

Total words-453

 

 

 

Declaimer:- पूरी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिया गया है इसलिए यह वेबसाइट govtcareerportal.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.