Saral Portal Haryana2022:(Saral Haryana.Gov.In)
Short Info:- Hello मित्रों Saral Portal Haryana सरकार के द्वारा जितनी भी सरकारी सुविधाएं या सेवाएं नागरीको को प्रदान की जाती है उन्हें Single Window Service कराने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के द्वारा Saral Haryana Portal 2022 को लांच किया गया हैं। यह पोर्टल हर सरकारी सुविधाएं और सेवाओं को (All Government Schemes and Services ) एक मंच प्रदान करता है, इसके माध्यम से हरियाणा के सभी नागरिक राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही पोर्टल Saral Portal Haryana 2022 के माध्यम से ले सकते हैं । आज के पोस्ट में हम आपको महत्वपूर्ण बिंदुओं से रुबरु करवाएंगे। अतः आर्टिकल को बिना स्किप किए ध्यान से पढ़े।
Saral Portal Haryana 2022 के लाभ
1-Saral Portal का प्रयोग राज्य के सभी नागरिक राज्य के अंतर्गत सरकार के अलग-अलग विभागों के द्वारा दी जानेवाली अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कर सकते हैं ।
2-Saral Portal Haryana के जरिए आवेदक अपने आवेदन की स्थिति, सरकारी योजनाओं की जानकारी , लाइव ट्रैकिंग जैसी सुविधा का लाभ ले सकते हैं ।
3-सरल पोर्टल के जरिए राज्य के नागरिकों तथा राज्य की सरकार के बीच एक पारदर्शिता बनती है ।
4- Saral Haryana Portal राज्य का कोई भी व्यक्ति सरकार के द्वारा शुरू की गई किसी भी सरकारी योजनाओं के अंतर्गत अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से कर सकता है ।
5-सरल हरियाणा पोर्टल राज्य की सभी सरकारी योजनाओं को एक मंच उपलब्ध कराता है जिसके लिए राज्य के नागरिक आवेदन कर सकते हैं ।
6-सरल पोर्टल इस्तेमाल करने से नागरिकों की समय की काफी बचत होती है और उन्हें अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग दफ्तर भटकना नहीं पड़ता है ।
Saral Portal Haryana 2022 के उद्देश्य
1-Saral Portal Haryana को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य राज्य के नागरिकों को सरकारी काम के लिए अलग-अलग विभागों का चक्कर लगाना पड़ता था इस समस्या को दूर करना है।
2-Saral Portal Haryana डिजिटल तरीके से सरकारी सेवाओं को लाभार्थियों तक कैशलेस के माध्यम से वितरित करने की क्षमता रखता है ।
3-Antyodaya Saral Portal से राज्य के लोग हर प्रकार की सरकार के द्वारा दी जाने वाली सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं साथ ही इस Antyodaya Saral Portal के जरिए Digital India को भी बढ़ावा दिया जा रहा है ।
4-Online Saral Portal को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य नागरिकों को सभी सेवा एक ही पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करानी है तथा इस पोर्टल का प्रयोग कर नागरिकों के समय की भी काफी बचत होगी ।
Total words-425