अगर आप राजस्थान में नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल राजस्थान की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नॉन-फैकल्टी पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ये भी बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के नॉन-फैकल्टी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है और कुछ ही दिनों में अंतिम तिथि भी आने वाली है। इसलिए अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें।
बता दें सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में निकले नॉन-टीचिंग पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जून 2022 है। इस तारीख के पहले आपको ऑनलाइन फॉर्म भर देना है। वहीं दिए गए पते पर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भेजने की लास्ट डेट 17 जून 2022 है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के नॉन-फैकल्टी पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – curaj.ac.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 60 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1500 रुपए शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है। आवेदन की हार्ड कॉपी इस पते पर भेजें – रजिस्ट्रार ( रिक्रूटमेंट सेल), सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, एनएच -8, बंदरसिंदरी, किशनगढ़, जिला – अजमेर, 305817 (राजस्थान)।