(PMJDY) प्रधानमंत्री जन धन योजना 2022: Jan Dhan Yojana : सिर्फ इनलोगो को मिलेगा 2.30 लाख। 2 लाख का बीमा और 10,000 का लोन। जानिए क्या है पात्रता?

(PMJDY) प्रधानमंत्री जन धन योजना 2022: Jan Dhan Yojana: सिर्फ इनलोगो को मिलेगा 2.30 लाख। 2 लाख का बीमा और 10,000 का लोन। जानिए क्या है पात्रता?

नमस्ते मित्रो ! आज के इस अंक में देश से जुड़े एक महत्वपूर्ण विषय गरीबी के बारे में बात करेंगे, साथ ही साथ उससे कैसे निपटे इसी सिलसिले में इस लेख के माध्यम से आपसे रूबरू होने की कोशिश करेंगे,तो चलिए जानकारी का सिलसिला शुरु किया जाए ।

देश की गरीबी को दूर करने के लिए भारत सरकार के द्वारा  वित्तीय समावेशन को सबसे महत्वपूर्ण बताया गया है। वस्तुत: लोग यदि बड़ी संख्या में वित्तीय सेवाओं से वंचित रह गए तो यह हमारे देश के विकास के लिए बाधक सिद्ध हो सकता है। अतः हमारे देश के नागरिकों को फाइनेंशियली इंडिपेंडेंस बनाने के लिए इस योजना की आवश्यकता महसूस की गई थी। जिससे देश का हर तबका इससे होने वाले लाभ+विकास में सहभागिता निभा सकें।

सपूर्ण विश्व की सबसे चर्चित वित्तीय समावेशन योजना प्रधानमंत्री जन-धन योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2014 को देश की प्राचीर लाल किले से की थी जिसका उद्घाटन 28 अगस्त 2014 को संपूर्ण देश में किया गया। योजना के उद्घाटन के समय माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसे गरीबों के लिए उनके गरीबी रूपी कुचक्र से निपटने के लिए एक पावन त्योहार के रूप में मनाने का सुअवसर बताया।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि “सरकार ने यह ज़िम्मेदारी उठा ली है”। प्रधानमंत्री जी ने इसके लिए लगभग 7.27 लाख बैंक कर्मचारियों को ईमेल भेजा हैं जिसमें उन्होंने 7.7 करोड़ बैंक खातों को खोलने के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ ही वित्तीय असमानता को समाप्त करने में मदद करने का आग्रह किया था।

प्रधानमंत्री जनधन योजना 2022 benefits

प्रधानमंत्री जन धन योजना से होने वाले लाभ निम्नलिखित हैं।

1- आपकी जमा राशि पर ब्याज।
2- अप्रत्यासित मृत्यु पर एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा।
3-भारत के किसी भी राज्य में पैसे भेजने की सुविधा।
4-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों इस खाते के जरिए प्रत्यक्ष लाभ ।
5-पेंशन, बीमा की सुविधा।
6-हर परिवार के एक खाते में खासकर महिलाओ के खाते में 7-₹5000/-  ओवरड्राफ्ट की सुविधा ।

 

प्रधानमंत्री जनधन योजना 2022 eligibility

1- संपूर्ण भारत के नागरिक पीएमजेडीवाई का लाभ उठाने के लिए बैंक खाता खोलने के लिए उपयुक्त है।

2-जिनकी आयु दस वर्ष से अधिक है वो बच्चे भी पीएमजेडी के लिए उपयुक्त हैं। उन्हें अपने खाते का प्रबंधन में मदद  के लिए सिर्फ एक अभिभावक की आवश्यकता है।

3-अगर किसी व्यक्ति के पास पहले से ही एक बचत  saving account है और वह अगर चाहता है कि वह pmjdy योजना का लाभ ले, तो वह बिना किसी नया खाता खुलवाए, वो अपने खाते को पीएमजेडीय खाते में स्थानांतरित कर सकता है ।

4-इसके लिए उसे अपनी उस बैंक से संपर्क स्थापित करना होगा जिस भी बैंक में उसका बचत खाता है ।

 

Declaimer:- पूरी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिया गया है इसलिए यह वेबसाइट govtcareerportal.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.