Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana 2023 : अब मजदूरों को मिलेगी पेंशन

Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana 2023 :

Short info:- केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में सहारा देने के उद्देश्य से ताकि असंगठित क्षेत्र के मजदूर वर्ग भी 60 साल की उम्र पार करने पर अपने जीवन यापन भली भांति कर सके, और अपने बुढ़ापे को स्वाभिमान के साथ जी सके, साथ हि पेंशन की राशि से खाने, पीने, कपड़ो, दवाई, इत्यादि की जरुरी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद प्राप्त कर सके, इसके लिए केन्द्र सरकार ने Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana का लोकार्पण समस्त देशवासियों के समक्ष किया।

आज के इस अंक में हम आपको बताएंगे की इस Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana 2023 के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए? साथ ही Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज क्या होंगे? और Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? ये सब नीचे बताया गया है 

Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana 2023 के लिए पात्रता

1-इसके तहत आवेदक EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए।

2-इसके तहत आवेदक के पास आधार कार्ड और सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन बैंक अकाउंट (IFSC कोड के साथ) होना आवश्क है।

3-इसके तहत् आवेदक असंगठित क्षेत्रो का कामगार श्रमिक होना चाहिए ।

4-इसके तहत् आवेदक की मासिक आय 15000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

5-आवेदक की आयु: 18 साल से 40 साल तक।

6-साथ हि इनकम टैक्स पयेर्स / कर दाता इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।

Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज

1-आधार कार्ड जो UIDAI से मान्यता प्राप्त हों।

2-बैंक खाता पासबुक ।

3-पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

4-आवेदक का पूरा पता ।

5-मोबाइल नम्बर जो आधार से लिंक हो ।

Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

1-आवेदक को सबसे पहले आपको (प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना )की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

2- अब होम पेज पर “क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ” लिंक पर क्लिक करें और आपको Self Enrollment का ऑप्शन दिखाई देगा –

3- अब क्लिक करें और आगे बढ़े।

4-अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed बटन पर क्लिक करें।

5-अब आपको आवेदक का नाम, ईमेल ID, कैप्चा कोड भरने के बाद, OTP के माध्यम से आगे बढ़े करें।

6-अब आपको बाकि एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

7-अब आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद इसका प्रिंटआउट लेना ने भूले ।

Declaimer:- पूरी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिया गया है इसलिए यह वेबसाइट govtcareerportal.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.