प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना 2022: स्वच्छ भारत मिशन योजना 2022। कैसे मिलेंगे ₹12000 रुपए। लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें।
Short Info:-केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में किया जा रहा एक प्रयास। जिसके माध्यम से सरकार आए दिन देश में विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाती है ।इन योजनाओं का मूल उद्देश्य नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारना साथ ही साथ उनका सर्वांगीण विकास करना होता है। इसी दिशा में एक प्रयास केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना जिसके तहत आर्थिक सहायता वैसे परिवारों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से असक्षम है, सरकार की ओर से ₹12000 के आर्थिक सहायता ऐसे परिवारों को मुहैया कराई जाएगी ।
आज के इस अंक में हम आपसे कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बिंदुवार चर्चा करेंगे जिसमे How to Apply for प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना 2022? के साथ ही प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना 2022 सूचि कैसे देखे ? के अलावा कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विचार करेंगे। इसलिए आर्टिकल को बिना स्किप किए हुए पूरा पढ़ें।
How to Apply for प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना 2022
1- आवेदक सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट (http://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/) पर जाए।
2- होम पेज पर New Applicant Click Here पर क्लिक करें।
3- अब आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलेगा, अब उस पेज को सावधानी पूर्वक भरे। और फिर register बटन पर क्लिक कर दे।
4- ये सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब आपके पास आए यूजर नेम और पासवर्ड का इस्तेमाल आप लॉगिन के समय करेंगे।
5- login होते ही आपके सामने एक Application form खुलेगा। उस आवदेन फार्म को पूरा भर ले ।
6-उसके बाद अनिवार्य दस्तावेज( आधार कार्ड,आय प्रमाण पत्र, स्थाई प्रमाण पत्र,बैंक खाता,पासपोर्ट साइज़ फोटो,मोबाइल नंबर) अपलोड कर दे।
7- और अब Agree and Apply के बटन पर क्लिक कर दे, और अंततोगत्वा सब्मिट बटन पर क्लिक कर दे।
प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना 2022 सूचि कैसे देखे
1-आवेदक सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
2-और होम पेज पर “स्वच्छ भारत मिशन टार्गेट vs अचीवमेंट ऑन द बेसिस ऑफ डिटेल एंटर्ड” पर क्लिक करें।
3-अब आप नेक्स्ट पेज में पहुंच जायेंगे । यहां आपको जानकारी फिल करने के बाद view report वाले button पे tap करेंगे।
4-अब आवेदक के सामने सौचालय की पुरी सूचि खुल
जायेगी,अब आप अपने नाम की तलाश कर सकते है ।
Total words-405