प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल 2022: अब प्रवासी मजदूरों को भी मिलेगा रोजगार का अवसर। जानिए पुरी प्रक्रिया ।
Short info:- कोरोनाकाल से पहले का भारत और उसके बाद के भारत में जहा एक ओर लोगो में जागरूकता बढ़ी है,हर क्षेत्र में वही कुछ समस्याओं ने भी दस्तक दिया,जब भारत सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गईं, और रोजगार का क्षेत्र भी ठप्प पर गया,जिससे सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग को आहत का सामना करना पड़ा, और वो अपने मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति भी कर पाने में सक्षम नही थे, इसी सब से निजात पाने के लिए माननीय मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल को लॉन्च किया गया ।
“प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल 2022 overview”
Scheme Name | Pradhan Mantri Sramik Setu Portal |
Inaugurated by | Prime Minister |
Beneficiaries | Labor Class |
Application mode | Online |
Category | Central Government |
Motto | Migrant labour |
Official website | https://www.india.gov.in/ |
“प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल 2022 के लाभ”
1- सभी प्रवासी मजदूरो को उस प्रदेश में चल रहे कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिलेगा ।
2- प्रवासी मजदूरो को E-Portal के माध्यम से अलग राज्य में भी कार्य का अवसर मिलेगा ।
3- प्रवासी मजदूरो को E-Portal के माध्यम से M-NREGA में काम करने का अवसर मिलेगा ।
4- प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल के माध्यम से मजदूरों के प्रवास को कम करने पर भी जोर दिया जायेगा।
5- प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल में पंजीकृत मजदूर भाई प्रधानमन्त्री ज्योती बीमा योजना का सीधा लाभ ले सकते है।
6- साथ हि प्रधानमन्त्री श्रमिक सेतु पोर्टल के माध्यम से सरकार के पास सभी प्रवासी एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का डाटाबेस भी मिल जायेगा ।
“प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल 2022 के लिए जरूरी दस्तावेज”
1- मजदूर का आधार कार्ड
2-मजदुर का वोटर आईडी कार्ड
3-मजदुर का आवासीय प्रमाण पत्र
4- मजदूर का मोबाइल नंबर
5- मजदूर का बैंक खाते की पासबुक
प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
देश के वे सभी इक्षुक लोग जो प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न करना चाहते है,उनको बताते चले कि ऑनलाइन पोर्टल से कार्य अधिकारिक रूप से आरंभ नहीं किया गया है, अतः जैसे ही सरकार के द्वारा अग्रिम सूचना हमे प्राप्त होती है, हम सबसे पहले अपने आलेख के माध्यम से आपके रूबरू होंगे,और मैं खुद प्रधानमंत्री श्रमिक सेतु पोर्टल 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया आपको बताऊंगी ।
Total words- 407