प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2022

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2022

नमस्ते दोस्तों जैसा कि नाम से हि ज्ञात हैं योजना का उद्देश्य अतः विस्तार में बात करते हैं चलिए। दोस्तो वर्ष था 2016- 2017  के आसपास का और तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली हुआ करते थे, उनकेबजट पेशी के दौरान इस योजना का प्रदुर्भाव किया गया था। अतः इस योजना को लाने के पीछे देश में रोजगार के अवसरों को और तलासने तथा सभी शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं और विभिन्न नियोक्ताओं को प्रेरित करना है।प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2022 के जरिए सरकार की ये पहल रही है, कि रोजगार के नए नए अवसर उत्त्पन्न किये जाएं ताकि देश से बढ़ रही बेरोजगारी जैसी समस्या पर काबू पाया जा सके। इसके लिए सरकार इस योजना के माध्यम से सभी नियोक्ताओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी साथ हि नए नियुक्तियों के लिए epf और eps में सहयोग करेगी।

 

 

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2022 के लिए पात्रता

 

1-वो सभी प्रतिष्ठान जो ईपीएफओ में पंजीकृत हैं वो इस योजना के लाभ पात्र बनने की योग्यता रखते हैं।

2-ये अनिवार्य है की इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले सभी प्रतिष्ठानों के पास श्रम सुविधा पोर्टल के तहत आवंटित एलआईएन (LIN) होना चाहिए।

3-प्रतिष्ठानों के पास एक वैलिड organisational पैन और वैध बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए।

4-सभी कर्मचारियों के पास एक यू ए एन नंबर होना चाहिए जोकि उनके आधार से लिंक हो।

5-कर्मचारियों की आय 15000 रुपयों से कम होनी चाहिए।

इस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए आवश्यक है की पीएमआरपीवाई पोर्टल पर पंजीकरण होना चाहिए।

6-इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए अनिवार्य है की प्रतिष्ठानों / नियोक्ता द्वारा नई नियुक्तियां की गयी हों। ये नियुक्तियां 1 अप्रैल 2016 या उसके बाद की हों।

 

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2022 जरुरी दस्तावेज

 

Note:-आवेदन पूर्व आगे दी जा रही दस्तावेज़ों की सूची अवश्य जांच लें।

1-आवेदक का आधार कार्ड

2-नियोक्ता की आईडी (employer’s id )

3-आय प्रमाण पत्र

4-LIN नंबर

5-बैंक पासबुक

6-पैन कार्ड

7-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

8-ईमेल आईडी

9-पासपोर्ट साइज फोटो

 

Conclusion:- साथियों इस आलेख के जरिए आपने जाना कि  प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना 2022 किस प्रकार युवा वर्ग के लिए वरदान साबित रहा हैं।

 

Total words- 406

 

Declaimer:- पूरी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिया गया है इसलिए यह वेबसाइट govtcareerportal.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.