प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना(PMMY) 2022: आज के समय मेंआधार कार्ड से लोन कैसे ले ।
Short info:- भारत सरकार द्वारा 2015 में MUDRA(Micro Units Development Refinance Agency)Scheme को लॉन्च लॉन्च किया गया उद्देश्य था,छोटे व्यापारियों को अपने कारोबार को शुरू करने साथ हि साथ बढ़ाने में मदद करना। जिसके अंर्तगत कमसे कम ₹50,000 तथा अधिक से अधिक ₹ 10,00,000(10 लाख) तक का लोन आसान किस्तों पर अपने मनचाहे बैंक से सामान्य शर्त पर प्राप्त करना।
आज के आलेख में हम आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना(PMMY) 2022 के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए? साथ हि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना(PMMY) 2022 के लिए दस्तावेज़ क्या होनी चाहिए? और प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना(PMMY) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? तो चलिए जानकारी का सिलसिला शुरू करते हैं इसलिए आर्टिकल को बिना स्किप किए पूरा ध्यान से पढ़े।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना(PMMY) 2022 के लिए पात्रता
यदि आप भी अपने व्यापार को उन्मुखी बनाना चाहते हैं, तो आप इस योजना के द्वारा सुविधापूर्ण तरीके से लाभ ले सकते है। यदि आप छोटा व्यापार कर रहे है,तो आपको शिशु योजना के माध्यम से लोन उपल्ब्ध करवाया जायेगा, जिसकी कागजाती प्रक्रिया बहुत सरल और सहज है। इसके तहत आपको अपना आधार कार्ड और व्यापार सम्बन्धित ब्यौरा बैंक को देना है, और बैंक आपको बहुत सहजतापूर्ण ₹ 50,000 तक का लोन दे देगा साथ हि यदि आपका सिविल स्कोर बैंक के नजर में सही निकला तो बैंक और आसानी से ऋण मुहैया करवा देगा ।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना(PMMY) 2022 के लिए दस्तावेज़
1- इस योजना के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
2-और आवेदक और सह-आवेदकों के KYC दस्तावेज: पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, यूटिलिटी बिल (पानी / बिजली बिल)
3-यदि आवेदक किसी स्पेशल कैटेगरी से यानी
एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक हैं, तो इसका प्रमाण (यदि लागू हो)
4-खासकर केपिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट बिज़नेस किस जगह पर है, उसका पता और कितने साल से चल रहा है, इसका प्रमाण, यदि लागू हो
5-बैंक या एनबीएफसी द्वारा ज़रूरी कोई अन्य दस्तावेज
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना(PMMY) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन
1- आपको एप्लीकेशन फॉर्म (mudra.org.in) से मिल जायेगा!
2-जहां से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और सभी ज़रूरी जानकारी भर सकते हैं। अलग- अलग बैंकों की अप्लाई करने की प्रक्रियाएँ थोड़ी अलग हो सकती हैं। आप जिस बैंक से मुद्रा लोन प्राप्त करना चाहते हैं, उसकी नज़दीकी शाखा में जाएं और विधिवत भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें और बैंक की अन्य औपचारिकताओं को पूरी करें।
3-साथ हि आप बैंक/ लोन संस्थान द्वारा निर्धारित ज़रूरी दस्तावेजों के साथ विधिवत भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करके बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं। एक बार जब बैंक/ लोन संस्थान ये चेक कर लेता है कि जमा किए गए दस्तावेज सही हैं, तब लोन को मंज़ूरी दे दिया जाता हैं। और 7-10 कार्य दिवसों के भीतर आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती हैं।
Total words-507