प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2022: अब गर्भवती महिलाओ को मिलेगा ₹6000 की आर्थिक सहायता राशि
Hello दोस्तो आज के अंक में भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2022 के बारे में आपको सूचित करने वाले है,जिसमे आपको बताएंगे कि कैसे आप प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं? साथ ही आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री वंदना योजना फॉर्म कैसे भरे? साथ ही आपको कुछ महत्वपूर्ण तथ्य से भी अवगत करवाएंगे?तो
आर्टिकल को पुरा ध्यान से बिना स्किप किए हुए पढ़े ।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2022:
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गईं यह योजना जच्चा और बच्चा के परस्पर देखभाल को ध्यान में रखकर ₹6000 की राशि तीन चरणों में जिसमे पहले चरण में ₹1000 तथा दूसरे चरण में
₹2000 तथा तीसरे चरण में ₹3000 की आर्थिक सहायता के जच्चा को सरकार प्रदान करेगी। तीसरे चरण का एक हजार प्राप्त करने के लिए जच्चा को जननी सुरक्षा योजना का लाभार्थी होना अनिवार्य होगा।
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं?
1- आवेदक प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के ऑफिसियल वेबसाईट ( PMMVY) पर जाए।
2- अब होम पेज पर लॉगिन फ़ॉर्म को ढूंढे।
3- अब लॉगिन फ़ॉर्म को सावधानी पूर्वक भरे ।
4- लॉगिन फ़ॉर्म में भरी गई अपनी जानकारी को पुनः जॉच ले ।
5- और अब सब्मिट बटन प्रेस कर दे ।
Note- आवेदन की एक प्रतिलिपि अपने पास संभाल के रखे ।
प्रधानमंत्री वंदना योजना फॉर्म कैसे भरे
आपको बता दे की प्रधानमंत्री वंदना योजना के अंतर्गत मिलने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय किस्त को प्राप्त करने के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया से गुजरना होता है ।
प्रथम किस्त के समय(1000 रुपया) महिला को फार्म 1A, एमसीपी कार्ड की कॉपी, एक पहचान पत्र, और बैंक की पासबुक की कॉपी को दिये गये MATRITVA VANDANA YOJANA FORM 1-A PDF FOR FIRST INSTALLMENT की पीडीएफ को डाउनलोड करके उस फार्म को भरके जमा करने होगें।
द्वीतीय किस्त के समय (2000 रुपया) महिला को फार्म 1B, एमसीपी कार्ड की कॉपी, एक पहचान पत्र, और बैंक की पासबुक की कॉपी को दिये गये MATRITVA VANDANA YOJANA FORM 1-B PDF FOR SECOND INSTALLMENT की पीडीएफ को डाउनलोड करके उस फार्म को भरके जमा करने होगें।
तृतीय किस्त के समय (3000रुपया)महिला को फार्म 1C, एमसीपी कार्ड की कॉपी, एक पहचान पत्र, और बैंक की पासबुक की कॉपी को दिये गये MATRITVA VANDANA YOJANA FORM 1-C PDF FOR THIRD INSTALLMENT की पीडीएफ को डाउनलोड करके उस फार्म को भरके जमा करने होगें।
Total words- 418