प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना 2022

प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना 2022

Short Info:-भारत सरकार की ओर से व्यापारियों को अब पेंशन देने कि पहल ताकि देश के निर्माण में जो छोटे व्यापारी वर्ग का योगदान रहा है, और उसको सराहा जा सके। साथ हि उनका जीविकापार्जन के साथ उत्साहवर्धन का कार्य भी संपन्न हो सके, इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना 2022 का पुरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जा रहा है। आपको बता दे कि जो भी  लघु व्यपारी खासकर के जो स्व-नियोजित हैं, और दुकान मालिकों, खुदरा Vyapari, चावल मिल मालिकों, तेल मिल मालिकों, कार्यशाला मालिकों, कमीशन एजेंटों, रियल एस्टेट के दलालों, छोटे होटलों के मालिकों, रेस्तरां और अन्य व्यापरियों के समान काम कर रहे हैं, तथा जिनके लगभग समान हैं, और वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक नहीं है, वे इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।

आपको बताते चले कि यह योजना स्वैच्छिक और अंशदायी Pension योजना है। जिसके माध्यम से व्यापारी को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद कमसे कम ₹3000/ माह पेंशन प्राप्त होगी, और यदि ग्राहक की मृत्यु हो जाए तो लाभार्थी का पति 50% प्राप्त करने का हकदार होगा।

 

प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना 2022 का लाभ कैसे ले ?

प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना 2022 का लाभ लेने के लिए आप निकटतम जन सेवा केंद्र(CSC)पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कंपलीट करवानी होगी, साथ हि वहां पर आपका Pradhan Mantri Vyapar Mandhan Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पुरी हो जाने के बाद आप स्वतः इस योजना में भागीदार हो जाएंगे, और  60 साल की आयु पूर्ण होने के पश्चात आपको श्रम योगी पेंशन योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

 

प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना 2022 के लिए पात्रता क्या होगी?

साथियों आपको बता दे कि प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना 2022 का लाभ सिर्फ उन वंचित परिवारों को दिया जाएगा जिनकी मासिक आय ₹15000 से भी कम है,और जो गरीब/ दलित/शोषित/ वंचित की श्रेणी में आते हैं।आपको बताते चले कि इस योजना में आप और केंद्र सरकार का ½ के भागीदार होंगे।साथ हि प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना 2022 के अंतर्गत उन सभी व्यापारी को शामिल किया जाएगा जो इस योजना में 18 से 40 वर्ष तक अनुदान दे सके ।

 

Total words- 404

 

Declaimer:- पूरी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिया गया है इसलिए यह वेबसाइट govtcareerportal.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.