प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)2023 : सभी गरीब परिवार को मिलेगा 2 लाख का बीमा , ऐसे करे आवेदन

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)2023 :

 

Short Info:-आए दिन केन्द्र सरकार द्वारा जनता  को लाभ प्रदान करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओ का संचालन किया जाता है। उन्ही में से आज चर्चा करने जा रहे है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत सार्वजनिक क्षेत्र कि एक बीमा कंपनी यानि जीवन बीमा निगम(LIC) एवं अन्य निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से की गईं है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)2023  के अंतर्गत यदि किसी आवेदनकर्ता की 55 साल की उम्र से पहले किसी भी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो सरकार द्वारा उसके नॉमिनी को ₹200000 का जीवन बीमा प्रदान किया जाएगा ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना(PMJJBY) 2023 के माध्यम से 18- 50 वर्ष के आयु समूह वाले उन सभी व्यक्तियों के लिए एक उपलब्धी है,  जिनके पास एक बैंक खाता हो और जो इस योजना से जुड़ने और अपने खाते से ऑटो-डेबिट के लिए सहमति देते हैं । 2 लाख रूपये का जीवन सुरक्षा 1 जून से 31 मई तक की एक वर्ष की समयावधि के लिए है और यह नवीकरणीय भी है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)2023 के लिए पात्रता

1-इस योजना के तहत पॉलिसी लेने वाले नागरिको की आयु 18 से 50 वर्ष ही होनी चाहिए ।

2-इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी धारक को प्रतिवर्ष 330 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा ।

3-इस योजना के अंतर्गत आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है, क्योकि सरकार द्वारा दी जाने वलै धनरशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ।

4- आवेदक को हर साल 31 मई या उससे पहले ऑटो डेबिट के समय बैंक खाते में जरूरी बैलेंस बनाए रखना होगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)2023  के लिए जरूरी कागजात

1-आवेदक का आधार कार्ड

2-पहचान पत्र

3-बैंक अकाउंट पासबुक

4-मोबाइल नंबर

5-पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)2023 का लाभ किनको मिलेगा?

1 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)2023 का लाभ उठाने के लिए आवेदक को इस योजना के तहत आवेदन करना होगा ।

2-इस योजना के तहत वार्षिक किस्त प्रत्येक वार्षिक कवरेज अवधि के दौरान 31 मई से पहले भुगतान किया जाता है।

3-इस योजना का लाभ देश के 18 से 50 वर्ष के नागरिक उठा सकते है ।

4- इस योजना के सदस्य को 330 रुपए सालाना  भुगतान करना होता है साथ ही 2 लाख रूपये का जीवन बीमा प्रदान  किया जायेगा ।

Declaimer:- पूरी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिया गया है इसलिए यह वेबसाइट govtcareerportal.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.