प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(PMGSY)2022
Short info:- ये कहना संदेहास्पद नही होगा कि संपूर्ण देश का चौतरफा आर्थिक विकास तभी संभव है,जब ग्रामीण इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी और आसानी से पहुँचने की सुविधा सुगम हो। इससे सामानों के बेहतर वितरण के साथ-साथ सेवाओं,सुविधाओं और रोजगार के अवसरों तक पहुँचने का रास्ता बेहद आसान हो जाता है, और इस तरह ग्रामीण आबादी के सामाजिक-आर्थिक विकास में इन सड़कों का बड़ा योगदान है।
अतः संदर्भ में,सरकार ने ग्रामीण इलाकों में सड़कों के विकास पर विशेष ध्यान दिया है जो सुनियोजित तरीके से गाँवों के विकास की पहल का हिस्सा है। पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) देश के ग्रामीण इलाकों में सड़कों के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसकी शुरुआत दिसंबर 2000 में की गई थी।
इस योजना का मकसद ऐसे ग्रामीण इलाकों में बारहमासी सड़क नेटवर्क तैयार करने में राज्यों की मदद करना है, जहाँ सड़कों की सुविधा मौजूद नहीं है।आपको बता दे कि बीते वित्त वर्ष में हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के पहले और दूसरे चरण के सभी काम पूरे कर लिए हैं।
गावो में बसने वाला भारत उसकी सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति की कल्पना बिना अच्छी सड़कों के करना संभव ही नहीं है। अतः इस लिए आवश्यक है कि प्रत्येक गांव को बारामासी सड़कों से जोड़ा जाए। अत: भारत सरकार द्वारा सन् 2000 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरूआत की गई।
जिसके माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भारत सरकार की निगरानी में 09 अप्रैल 2014 को नक्सल प्रभावित 07 जिलों के 29 विकासखण्डों का चयन करते हुए इन विकासखण्डो में 100 से 249 जनसंख्या वाली बसाहटों को बारहमासी सड़कों से जोड़ने हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया।
इसमें कोई शक नहीं है कि देश के चौतरफा आर्थिक विकास के लिए ग्रामीण इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी और आसानी से पहुँचने की सुविधा सबसे जरूरी है। इससे सामानों के बेहतर वितरण के साथ-साथ सेवाओं, सुविधाओं और रोजगार के अवसरों तक पहुँचने का रास्ता बेहद आसान हो जाता है, और इस तरह ग्रामीण आबादी के सामाजिक-आर्थिक विकास में इन सड़कों का बड़ा योगदान है।
इस संदर्भ में, सरकार ने ग्रामीण इलाकों में सड़कों के विकास पर विशेष ध्यान दिया है जो सुनियोजित तरीके से गाँवों के विकास की पहल का हिस्सा है। पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) देश के ग्रामीण इलाकों में सड़कों के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
Total words- 407