प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY)2022
Short Info:- संपूर्ण देश में कोरोना माहामारी का संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान कई राज्य जिनमे लॉकडाउन लागू कर दिया गया था, और जनता अपने ने भी जब खुद को क्वारेंटाइन कर लिया था इसी दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से राशन प्रदान किए जाने की घोषणा की गई और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY)2022 के माध्यम से सभी राशन कार्ड धारक लाभार्थियों तक राशन पहुंचाने का प्रयास आरंभ किया गया ताकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए देश के आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग की जनता जैसे की झुगी झोपड़ी में रहने वाले, कूड़ा उठाने वाले, फेरी वाले, रिक्शा चालक, प्रवासी मजदूर इत्यादि को प्राथमिक सदस्यता प्रदान की गई ।
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
(PMGKY)2022 के तहत 47,000 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए हैं,और गरीब परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए अगले तीन महीनों में 104.6 लाख टन चावल की
आवश्यकता होगी। अब तक केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों के लिए 56.8 लाख टन चावल उठाया है। इसी तरह, अगले तीन महीनों में 15.6 लाख टन गेहूं की आवश्यकता होगी। साथ ही सरकार ने अब तक 7.8 लाख टन गेहूं विभिन्न राज्यों को आवंटित कर दिए है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY)2022 का लाभ कौन लोग उठा सकते है ??
1-आपको बता दे कि इस योजना का लाभ देश के सभी राशन कार्ड धारक लाभ उठा सकते है ।
2-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY)2022 के तहत देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को राशन सब्सिडी प्रदान किया जायेगा ।
3-सम्पूर्ण देश के गरीब लोगो को तीन महीने तक गेहू 2 रूपये प्रतिकिलो और चावल 3 रूपये प्रतिकिलो की दर से राशन राशन की दुकानों पर दिया जायेगा ।
4-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY)2022 के अंतर्गत देश 80 करोड़ लाभार्थियों को 3 महीने तक 7 किलो राशन निश्चित हि सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा ।
5-इस योजना के माध्यम से 5.29 करो़ड़ लोगों को 2.65 लाख मीट्रिक टन राशन अब तक दिया गया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY)2022 का लाभ लेने के लिए पंजीयन कैसे करे ??
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना के जरिए लाभ प्राप्त करने के लिए कोई पंजीकरण की प्रक्रिया अभी नहीं है। अतः देश के जो इच्छुक लाभार्थी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY)2022 के अंतर्गत 2 रूपये प्रतिकिलो की दर से गेहू और 3 रूपये प्रतिकिलो की दर से चावल प्राप्त करना चाहते है। वह राशनधारक (PDS Supplier) के यहां जाकर अपने राशन कार्ड के ज़रिये प्राप्त कर सकते है।
Total words-427