प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना (2022-23): pmfby में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। जानिए पुरी प्रक्रिया एक ही आलेख में।

प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना (2022-23): pmfby में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। जानिए पुरी प्रक्रिया एक ही आलेख में।

 

 

Short info:-जहा भारत कृषि प्रधान देश है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री माननीय मोदी जी द्वारा साल 2016 में प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना(pmfby) की शुरुआत की गई। जहां ग्रामीण आबादी का अधिकतम अनुपात कृषि पर आश्रित है। pmfby के अंर्तगत यदि किसी नेचुरल डिजास्टर फसल नुकसान का वजह बना उस अवस्था में भारत सरकार द्वारा फसल का बीमा किसान को मुहैया करवाया जायेगा।pmfby के माध्यम से किसान को ₹8800 तक का ब्यौरा रखा गया हैं, सरकार की ओर से नियुक्त भारतीय कृषि बीमा कंपनी के द्वारा यह तय किया गया है, की प्राकृतिक आपदा से यदि फसल का क्षरण हो तब उस अवस्था में किसानों को खरीफ फसल का 2% और रवि फसल का 1.5% का भुगतान बीमा कंपनी को करना होगा जिसके आधार पर उन्हें बीमा प्रदान किया जाएगा।

 

आज के अंक में हम आपको बताते चले कि प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना 2022-23(pmfby)online registration कैसे करे? साथ हि Important Documents for प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना 2022-23(pmfby)online registration कैसे करे? साथ हि साथ benefits of प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना

2022-23(pmfby) क्या है? यदि आप भी किसान है,और इसका लाभ लेना चाहते है, तो आर्टिकल को बिना स्किप किए पूरा ध्यान से पढ़े।

 

benefits of प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना 2022-23

(pmfby)

1- किसान भाईयों को प्राकृतिक आपदा से नुक्सान हुए फसलों पर ही लाभ मिलेगा ।

2-किसान भाईयो को अन्य किसी कारण से नुकसान पर लाभ नही मिलेगा ।

3-किसान भाईयो को आवदेन ऑनलाइन करना होगा ।

4- इस योजना में निहितार्थ नीति के माध्यम से नुकसान होने पर खरीफ फसल का 2% तथा रवि फसल का 1.5% अन्न किसानों को सरकार को देना होगा ।

 

 Important Documents for प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना 2022-23(pmfby)online registration कैसे करे?

1- आधार कार्ड

2-राशन कार्ड

3-बैंक खाता

4-किसान का आई डी कार्ड

5-किसान का एड्रेस प्रूफ ( ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोट, वोटर ID कार्ड )

6-आवेदक का फोटो

7-खेत का खाता नंबर /खसरा नंबर के पेपर

8-अगर किसान भाई द्वारा  खेत किराये पर लेकर खेती की गयी है तो खेत के मालिक के साथ इकरार की फोटो कॉपी

9-किसान भाई द्वारा फसल की वुआई शुरू किए हुए दिन की तारीख

 

प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना 2022-23(pmfby)online registration कैसे करे?

 

1- आवेदक किसान सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (pmfby.gov.in)पर जाए।

2- अब होम पेज पर farmer corner वाले ऑप्शन को ढूंढे तथा चुने ।

3- अब गेस्ट फार्मर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

4-अब खुले नए पेज में pmfby का फॉर्म होगा।

5-फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरने के बाद mob no डाल के सत्यापित करें ।

6-अंततोगत्वा कैप्ट्चा कोड डाल कर के create user वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

7-अब आप pmfby के अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत हो चुके है ।

 

 

Total words- 450

 

 

 

 

 

 

Declaimer:- पूरी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिया गया है इसलिए यह वेबसाइट govtcareerportal.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.