pradhan mantri awas Yojana-Sahri 2022: आवेदन शुरू,जानिए कैसे करे अप्लाई । फ्री आवास सूची 2022
नमस्कार मित्रो आज के इस अंक में हम आपको बताते चले की कैसे भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में सामिल PMAY-U का लक्ष्य 2022 तक सभी बेघर परिवारों और कच्चे घर में रहने वाले परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के साथ एक पक्का घर उपलब्ध कराना है। वर्तमान उद्देश्य तो कच्चे घर में रहने वाले 1.00 करोड़ परिवारों को घर प्रदान करवाना है। स्वच्छ खाना पकाने की जगह के साथ घर का न्यूनतम आकार 25 वर्ग मीटर (20 वर्ग मीटर से) तक बढ़ा दिया गया है। ₹70,000 से मैदानी इलाकों में तथा 1.34 हजार रुपये और पहाड़ी राज्यों, दुर्गम इलाकों और IAP जिले में ₹75,000 से 2.34 हजार रुपये तक। पाइप से पीने के पानी उपलब्ध करवाना हो या बिजली कनेक्शन, एलपीजी गैस कनेक्शन आदि के लिए विभिन्न सरकारी प्रोग्रामर्स को भी प्रयास किया जाना है।
pradhan mantri awas Yojana-Sahri 2022 eligibility
1-pradhan mantri gramin awas yojana list 2022 में उन्ही उम्मीदवारों का नाम सामिल किया गया हैं, जिन्होंने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया को ठीक से पूरा किया हो।
2-लाभार्थी भारतवर्ष का मूल निवासी होना चहिए।
3-वे सभी लाभार्थी जिन्होंने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे है,वे मुफ्त में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
4-प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना जो कि एक समाज कल्याण योजना है।
pradhan mantri awas Yojana-Sahri2022 beneficiaries
1-जिन लोगों की आय कम है यानि BPL।
2- देश में अनुसूचित जाति के लोग ।
3- देश के वैसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो ।
4-किसी भी धर्म या जाति की महिला उसके साथ कोई भेदभाव नही किया जायेगा ।
5- देश के अनुसूचित जनजाति के लोग ।
pradhan mantri awas Yojana-Sahri 2022 important documents
1-आधार कार्ड
2-वोटर कार्ड
3-आय प्रमाण पत्र
4-बैंक अकाउंट का विवरण
5-घर न होने का प्रमाण पत्र
6-मोबाइल नंबर
7-पैन कार्ड
8-पासपोर्ट साइज फोटो
pradhan mantri awas Yojana-Sahri2022 how to check list ?
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List में सभी लाभार्थी अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यहाँ हम आपको बताएँगे कीं आप pmgay लिस्ट में नाम कैसे चेक कर सकते है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में नाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें। ये स्टेप्स निम्न प्रकार है।
1-सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmaymis.gov.in/) पर जाएँ।
2-उसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुल जायेगा।
3-खुले हुए होम पेज में Stakeholders का विकल्प पर क्लिक करें।
4- जिसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी वहां आपको IAY/ PMAYS Beneficiary वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
5-फिर खुले हुए पेज में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर fill करना होगा।
6-यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है,तो आप पेज में एडवांस सर्च पर क्लिक करें।
7-अब खुले हुए पेज में मांगी गयी जानकारी, जैसे- स्टेट, ब्लॉक, पंचायत, योजना का नाम, उसका वर्ष, नाम, बीपीएल कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, पिता/पति का नाम दर्ज करें।
8-फिर सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की पुरी लिस्ट खुल जायेगी।
9-वहां से आप लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
10- जिन लाभार्थियों का नाम लिस्ट में होगा वे योजना का लाभ आसानी से ले सकते हैं।
Total words- 535