प्रधानमंत्री बालिका शादी अनुदान योजना 2022: अब बेटी की शादी पर सरकार दे रही हैं पुरे 51,000 रूपए आज ही करे आवेदन।
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की यह महत्वकांक्षी योजना जिसके द्वारा BPL (Below Poverty Line) के परिवार से ताल्लुक रखने वाली दो बालिकाओं को प्रधानमंत्री बालिका शादी अनुदान योजना के तहत 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद निश्चित दी जाएगी। एक सामान्य सी बात याद रखने योग्य होगा, कि गार्डियन की आमद ₹15,000 से ज्यादा नही होनी चाहिए।
आज के अंक में हम आपसे प्रधानमंत्री बालिका शादी अनुदान योजना क्या है?साथ हि प्रधानमंत्री बालिका शादी अनुदान योजना के आवदेन में लगने वाले जरूरी दस्तावेज? इसके बारे में आपको बताएंगे?साथ ही प्रधानमंत्री बालिका शादी अनुदान योजना के लिएं क्या पात्रता होनी चाहिए?इन सभी महत्त्वपूर्ण तथ्यों से आपको रूबरू करवाएंगे,इसलिए आर्टिकल को बिना स्किप किए पूरा ध्यान से पढ़े।
प्रधानमंत्री बालिका शादी अनुदान योजना के आवदेन में लगने वाले जरूरी दस्तावेज?
1- आवेदक के पास मूल निवासी प्रमाण पत्र मौजूद रहना चाहिए।
2-शादी कार्ड की एक प्रति सम्बन्धित बिभाग को पहुंचना अनिवार्य होगा।
3- आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
4- आवेदक के परिवार का आय प्रमाण पत्र बनवा लिया गया हो।
5- आवेदक के बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
6- आवेदक राशन कार्ड का नियमित उपभोगी हों।
7- आवेदक के पास अपना आधार कार्ड और बिटिया का आधार कार्ड मौजूद हो।
प्रधानमंत्री बालिका शादी अनुदान योजना के लिएं क्या पात्रता होनी चाहिए?
1- आए दिन सरकार की बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलती है,अतः बिटिया की शादी के लिए किसी और योजना के माध्यम से आवेदक को लाभ न मिला हो और ना लिया हों।
2- प्रधानमंत्री बालिका शादी अनुदान योजना के माध्यम से एक बिटिया की शादी की बात की गई है,लेकिन यदि आवेदक के पास सिर्फ दो बेटियां हैं तो उनको सहायता राशि उपलब्ध करवाएगी सरकार।
3- प्रधानमंत्री बालिका शादी अनुदान योजना के माध्यम से सहायता राशि उन्ही परिवारों को मिलेगी जिनके परिवार में किसी एक ने भी मनरेगा में कमसे कम एक साल का काम किया हो।
4- प्रधानमंत्री बालिका शादी अनुदान योजना के माध्यम से गोद ली हुई बालिकाओं को भी बिना भेदभाव के लाभ मिलेगा ।
5- प्रधानमंत्री बालिका शादी अनुदान योजना के माध्यम से सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे यानि BPL परिवार को ही लाभ मिलेगा।
Total words- 410
My dotar is very strong rid and riting