pm shadi shagun yojna(पीएम शादी शगुन योजना)
pm shadi shagun yojna (पीएम शादी शगुन योजना) – यह योजना उन सभी मुस्लिम परिवार की लड़कियों के लिए है जो स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं , उन लड़कियों की शादी में पीएम शादी शगुन योजना के अंतर्गतभारत सरकार उन्हें 51000 रूपये की सहायता देगी।
उन लड़कियों के परिवार पर शादी में होने वाले खर्च को लेकर ज्यादा बोझ न आये और लोगो में लड़कियों के जन्म को लेकर जागरूकता बढ़े। pm shadi shagun yojna (पीएम शादी शगुन योजना) का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक परिवार में लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ने के लिए प्रेरित करना है।
भारत सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए पाने के लिए www.govtcareerportal or govt career portal पर क्लिक करे
pm shadi shagun yojna (पीएम शादी शगुन योजना) के लिए ऐसे करें आवेदन:-
- इस योजना के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://maef.nic.in/schemes पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको स्कॉलरशिप का सेक्शन मिलेगा वह क्लिक करे ।
- अब आपको शादी शगुन योजना फार्म को चुनेऔर अब शादी शगुन योजना का फॉर्म खुल जायेगा , इस फॉर्म को अच्छे से भरे
- फॉर्म को भरने के बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जो फॉर्म में मांगे गए है उनको अपलोड कीजिये और सब्मिट बटन पर क्लिक कीजिये।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक स्लिप मिलेगी , उसका प्रिंट निकलवा लीजिये और सुरक्षित रख लीजिये
शौचालय बनवाने के लिए सरकार दे रही है 12 हजार रुपये, इस तरह करे आवेदन : govt career portal
हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए ऐसे करें apply
गरीब परिवारों को मिलेंगे घर की मरम्मत के लिए 25000 रूपये , ऐसे करे अप्लाई
कौन कर सकता है इस योजना के लिए अप्लाई ?
- pm shadi shagun yojna (पीएम शादी शगुन योजना) उन सभी लोगो के लिए है जो अल्पसंख्यक की सूचि में आते है जैसे पारसी , सिख , मुस्लिम , ईसाई आदि। यह योजना भारत के सभी राज्यों में लागु है।
- सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है की यह योजना सिर्फ उन लड़कियों के लिए जय जो अल्पसंख्यक है और अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी है।
- वो लड़किया जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की या बीच में ही छोड़ दी उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।