PM Kisan Samman Nidhi Ekyc

PM Kisan Samman Nidhi Ekyc: आदेश हुआ जारी!अब मोबाईल से ही करे KYC की प्रक्रिया पुरी । नहीं मिलेगी अगली किस्त । 31 July जाने क्या और कैसे ?

PM Kisan Samman Nidhi Ekyc: आदेश हुआ जारी!अब मोबाईल से ही करे KYC की प्रक्रिया पुरी । नहीं मिलेगी अगली किस्त । 31 July जाने क्या और कैसे ?

PM Kisan Samman Nidhi Ekyc

नमस्कार साथियों भारत सरकार की ओर से अभी अभी जारी किए गए आदेशानुसार अब आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही E-KYC कर सकते है। सरकार की ओर से ऐलान किया गया है, की जो भी लाभार्थी 31 July 2022 से पहले पहले अपना E-KYC की प्रक्रिया नहीं करवाएंगे, उनको 12वी किस्त का लाभ नहीं मिलेगा ।

जैसा की हमे पूर्व से ज्ञात है की समय समय पर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा देश के जरूरतमंद नागरिकों  के लिए अनन्य प्रकार के कल्याणकारी योजनाएं लाई जाती हैं, और इनका सुशासन के साथ संचालन किया जाता है ।इनका उद्धेश्य लोगों तक आर्थिक तथा सामाजिक मदद पहुंचाना के साथ साथ कई अन्य तरीकों से भी उनको लाभान्वित करना होता है ।

भारत सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्र जैसे स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा जैसे पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए और  साथ ही उनको मदद पहुंचाने के लिए कुछ चहुमुखी योजनाओ का संचालन किया जाता है।जैसे- किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चलाया जा रहा है।

इस  योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर किसानों जो अपना गुजर बसर सामान्यतः नही कर पाते उनके लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित यह योजना किसानों को आर्थिक मदद के मद्देनजर तैयार किया गया गया है, और इसके अन्तर्गत किसान भाइयों को पैसे किस्तों में दिए जाते हैं।

इसलिए अगर आप अगली किस्त(आठवी,नवमी, दशमी, ग्यारहमी,या बारहमी) का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके लिए  सबसे जरूरी ये है कि आप 31 जुलाई 2022 से पहले ई-केवाईसी  की प्रक्रिया पुरी कर  लें।

31 July से पहले करा ले  E-KYC

वैसे तो आपको अब तक E-KYC की प्रक्रिया पुरी कर लेनी चाहिए, क्योंकि लास्ट मोमेंट पर सर्वर पे लोड बढ़ने के वजह साइट स्लो हो जाता है, और प्रक्रिया पुरी होने में लंबा इंतजार करना परता है, इसलिए पीएम किसान योजना के लाभार्थी 31 जुलाई 2022 तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया निश्चित पुरी करवा ले ।

 

अपने फोन से ही ऐसे करे ई-केवाईसी :-

1-E-KYC की प्रक्रिया पुरी करने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना  है।

2- अब आपको ‘ई-केवाईसी’ के विकल्प पर जाना है।

3-अब आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर यहां दर्ज करें।

4-और साथ में ही स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भी फिल करें। साथ ही साथ सर्च पर क्लिक करें।

5-अब आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां फिल करें।

6- अब अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को यहां भर दें।

7- अब आपकी ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।

 

Total words-442

 

 

 

Declaimer:- पूरी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिया गया है इसलिए यह वेबसाइट govtcareerportal.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होंगी।

1 thought on “PM Kisan Samman Nidhi Ekyc: आदेश हुआ जारी!अब मोबाईल से ही करे KYC की प्रक्रिया पुरी । नहीं मिलेगी अगली किस्त । 31 July जाने क्या और कैसे ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published.