Pm Garib Kalyan Yojana PMGKY Scheme प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 2022: लिस्ट जारी हो गई। (Online)रजिस्ट्रेशन कब तक। जानिए सब कुछ।
नमस्कार मित्रो, पेश है आज के इस अंक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 2022: यदि प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) जो की भारत सरकार की ओर से सामाजिक उन्मूलन के मद्देनजर एक क्रांतिकारी प्रयास माना गया है, और इसी का नाम बदलकर प्रधान मंत्री खाद्य सुरक्षा योजना जिसको 26 मार्च 2020 को भारत सरकार द्वारा स्वघोषित एक खाद्य सुरक्षा कल्याण योजना की श्रेणी में रखा गया। इसके तहत भारत के करीब 80 करोड़ राशनकार्ड धारी को हर महीने, प्रति सदस्य के हिसाब से 5 किलो और ज्यादा अनाज (गेहूं-चावल) मिलता है। बता दें कि देश के जिस नागरिक के पास भी राशन कार्ड की उपलब्धता है, उसे अपने कोटे के हिसाब से मिलने वाले राशन के साथ-साथ इस योजना के तहत भी हर महीने 5 किलो एक्स्ट्रा राशन मिल रहा है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 2022:इस योजना का संचालन Department of food and public distribution के अंतर्गत आता है। इस योजना का सरल उद्देश्य बस इतना है देश का अत्यंत गरीब व्यक्ति भी भूखा ना सोए क्योंकि किसी राष्ट्र का विकास तभी माना जायेगा जब उस राष्ट्र के हर व्यक्ति के पास जो जीवन की मूलभूत जरूरतों एक सबसे महतवपूर्ण जरुरत-भूख है, उसकी आपूर्ति तो राष्ट्र करे ही। इसी के मद्देनजर जो भी नागरिक राशन कार्ड धारी है, और अंत्योदय अन्न योजना से परिचित है, उनको PMGKY के तहत 5 kg अधिक अनाज के साथ दाल और चीनी की व्यवस्था की गई है ।
pm garib kalyan yojana 2022 full details
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना काल में इस योजना को पुनः स्थापित किया गया और जून 2021मे 26 हजार करोड़ का फंड जारी किया गया ताकि आपदा के समय भारत सरकार अपने देश वासियों के साथ न्याय कर सके। इस अंक मे हम आपको बताएंगे की इसके क्या लाभ है, और कैसे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग ले। इन महत्वपूर्ण जानकारी को हासिल करने के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ।
pm garib kalyan yojana 2022 purpose
खासकर के वैसे वर्ग को महामारी के दौरान अपने परिवार से दूर किसी दूसरे शहर में अपनी जद्दोजहग से लर रहे थे और उनका परिवार किसी गांव या किसी कस्बे में अपनी जिंदगी की मूलभूत जरूरतों की लड़ाई लर रहा था, अतः सरकार द्वारा सीधे वैसे लोगो पे अपना ध्यान केंद्रित किया गया जो एक सहर से दूसरे सहर पलायन कर रहे थे।ऐसे लोगो को लाभ देने के मनसे से pm garib kalyan yojana 2022 का सुभारंभ किया गया।
pm garib kalyan yojana 2022 new update
महामारी के तीसरी लहर के संकेत दिखने शुरू हो चुके हैं,इसी के मद्देनजर जनवरी 2022 से ही पीएमजीकेआई के तहत भारत सरकार द्वारा 56 हजार से अधिक अनाज को आवंटित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे PDC यानि डीलरो वाला वितरित किया जायेगा ।