पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2022: किसानो को अब बिना गारंटर के 1.60 हजार तक का लोन। जानिए पुरी प्रक्रिया?
Short Info:-देश के विकास को चहमुखी आयाम देने के उद्देश्य से जैसा की 2022 तक किसान भाईयों की आमदनी दो गुना करने का लक्ष्य पहले ही निर्धारित कर चुकी है सरकार उसी लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक नवोन्मेषी पहल “पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2022” के माध्यम से जिसका शुभारंभ हरियाणा के कृषि मंत्री माननीय जेपी दलाल जी के द्वारा 15 August 2020 को किया गया।
इसके योजना के माध्यम से वे सभी पशुपालक वर्ग के किसान जो खासकर के गाय और भैसो के स्वामी है, और इन अचर संपति का स्वामित्व यदि उनको प्राप्त है, खासकर के यदि उनके पास गाय है, तो सरकार की ओर से ₹4,00,000 का लोन उनको प्रदान किया जायेगा, साथ हि भैष होने पर ₹ 6,00,000 तक का लोन सरकार की ओर से आवंटित किया जायेगा, और इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए “पशु किसान क्रेडिट कार्ड” की अवधारणा लाई गईं।
“पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना” के माध्यम से लाभार्थी को लोन की राशि साल के भीतर ही 4% ब्याज दर के साथ लौटानी होगी। और हरियाणा सरकार के द्वारा ऋण की राशि छः बराबर किस्तों में बांटकर मिलेगी, साथ ही “पशु किसान क्रेडिट कार्ड” के तहत हरियाणा सरकार द्वारा 3 लाख तक की राशि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवंटित कराएगी सरकार,जिसमे 1.60 हजार के लिए किसी गारंटर के ठप्पे की कोई जरूरत नहीं होगी ।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने वाले सार्वजनिक बैंक
1- भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
2- बैंक ऑफ बड़ौदा
3-एक्सिस बैंक
4-पंजाब नेशनल बैंक
5-HDFC बैंक
पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2022 बनवाने के लिए जरूरी कागजात
1- हरियाणा का स्थाई निवासी ।
2- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड होना चाहिए ।
3- पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट अनिवार्य हैं।
4- पशु का बीमा अनिवार्य होगा यदि पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना है, तब ।
5- आवेदनकर्ता का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नम्बर अनिवार्य ।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2022 के लिए आवदेन कैसे करे ?
1- आवदेन कर्ता को सबसे पहले बैंक से प्राप्त आवेदन पत्र को सावधानी पूर्वक भरना होगा ।
2- साथ ही आपको (आधार कार्ड+पैन कार्ड+वोटर आईडी कार्ड) इन तीनो की प्रतिलिपि को आवेदन पत्र के साथ अटैच करके पदाधिकारी को सौंपना होगा ।
3- आवदेन पत्र के वेरिफिकेशन के बाद एक ही माह का भीतर आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा ।
Total words- 424