OLD COIN
सब लोग जानते है कि समय के साथ साथ हर चीज़े बदलती है और इसी के साथ करेंसी और नोट में भी बदलाव होते है। देश में करेंसी और सिक्के में काफी सारे बदलाव होते है. नए नोट और नए सिक्के जारी किए जाते है। कई सारे लोग पुराने नोट और सिक्के कलेक्ट करने के बहुत शौकीन होते है और वह पुराने नोट व् सिक्को की तलाश मे रहते है। पुराने करेंसी की कीमत लाखो करोड़ो रुपए देने के लिए तैयार हो जाते है आज हम ऐसे ही कुछ सिक्को के बारे में बात करेंगे। जिसकी कीमत मार्किट में 10 लाख रुपए है।
वैष्णो देवी वाला सिक्का
ये सिक्के 5 और 10 के है और इन 5 और 10 रुपये के सिक्कों पर माता वैष्णो देवी की तस्वीर बनी है. इन सिक्को को 2020 में जारी किया गया था और इन सिक्को पर वैष्णों देवी की फोटो बनी है इसलिए इन सिक्को को बहुत शुभ माना जाता है। इन वैष्णों देवी की तस्वीर बनी सिक्को को खरीदने के लिए लोग 10 लाख रुपए देने को तैयार है।
OLD COIN ऐसे बेचे 10 लाख रुपये में
इन सिक्को को विभिन्न वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बेचा जाता है और सिक्के बेचने के लिए सबसे पहले आपको सिक्के की फोटो वेबसाइट पर अपलोड करनी है उसके बाद आपके पास सिक्को के लिए बोली आने लग जाएगी। माता वैष्णो देवी वाले इन सिक्कों की अभी तक की सबसे बड़ी बोली 10 लाख रुपये की आई है. सिक्के बेचने के लिए आप इन वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं।
