केंद्रीय मंत्रालयों में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले और मौंकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने खनन मंत्रालय, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में कुल 24 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आयोग द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.11/2022) के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून 2022 निर्धारित की गई है।
इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से जियोलॉजी या अप्लाईड जियोलॉजी में मास्टर्स डिग्री। सम्बन्धित कार्य का कम से कम दो वर्ष का अनुभव जरूरी है। आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष।कमिस्ट्री या फिजिक्स में पीजी या केमिकल इंजीनियरिंग या टेक्सटाइल में डिग्री। सम्बन्धित कार्य का एक वर्ष का अनुभव। आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष।
यूपीएससी द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन हेतु आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल पर विजिट करने के बाद विभिन्न भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर उम्मीदवार विज्ञापन संख्या 11/2022 के सेक्शन में विभिन्न पदों के समक्ष दिए गए अप्लाई नाऊ के लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आगे बढ़ें लिंक पर क्लिक करें। न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और मांगे विवरण भरकर सबमिट करें। इसके आवंटित रजिस्ट्रेशन आइडी व पासवर्ड से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।