NIELIT O Level Free Computer Diploma Scheme 2022: घर बैठे O LEVEL कैसे करे? आज ही रजिस्ट्रेशन करे।

NIELIT O Level Free Computer Diploma Scheme 2022: घर बैठे O LEVEL कैसे करे? आज ही रजिस्ट्रेशन करे।

NIELIT O Level Free Computer Diploma Scheme 2022: घर बैठे O LEVEL कैसे करे? आज ही रजिस्ट्रेशन करे।

 

NIELIT O Level Free Computer Diploma Scheme 2022: घर बैठे O LEVEL कैसे करे? आज ही रजिस्ट्रेशन करे।

 

Short info:-हरियाणा सरकार की ओर से अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए श्रम एवम रोजगार मंत्रालय की ओर से ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण की योजना लाई गई है, जिसके अन्तर्गत SC/ST विद्यार्थियों को निशुल्क इस योजना का लाभ मिलेगा।आज के इस अंक में हम आपसे nielit o level exam date 2022 क्या होगा?इस्पे चर्चा करेंगे साथ ही “nielit free courses” के अन्तर्गत पूरी सूची क्या है? इसपे बात करेंगे, साथ ही “nielit o level registration” की पुरी प्रक्रिया क्या हो? इससे रूबरू करवाएंगे साथ ही “o level certificate” कैसे मिलेगा इन सभी विषयो को बारीकी से आपको समझाएंगे, इसलिए आर्टिकल को बिना स्किप किए पूरा ध्यान से पढ़े।

“nielit o level exam date 2022”

जैसा कि NIELIT(National Institute of Electronics & Information Technology) के द्वारा एग्जाम की निम्यवली जारी किया गया है, उसके अनुसार जो भी उम्मीद्वार जुलाई महीने में आवेदन करेंगे ओ लेवल के लिए उनके परीक्षा की सुचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

“nielit free courses”

NIELIT की ओर से SC/ST विद्यार्थियों के लिए स्किल डेवलपमेंट की कुछ कोर्सेज फ्री ऑफ कॉस्ट है, उसकी सूची नीचे अटैच की गई है । कृपया ध्यान से पढ़े !

“nielit o level syllabus”

Computer के क्षेत्र में nielit द्वारा दिए जाने वाले सिलेबस को इस तरीके से डिजाइन किया गया है, ताकि थ्योरिटिकल नॉलेज के साथ साथ प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस भी विद्यार्थी को प्राप्त हो जो भी लोग ओ लेवल के कोर्सेस को पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर लेते है, वो डेस्क जॉब को आसानी पूर्वक कर सकते है।

जैसे –

Web Designing

Web publication Assistant

Office Automation Assistant

Junior Programmer

Lab Assistant

Technical Assistant

“nielit o level registration”

 

ओ लेवल के रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया निम्न है ।

1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nielit.in पर जाएं।

2- अब अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें।

3- जो लोग नए है,वो “नया उपयोगकर्ता” वाले बटन को ढूंढे और टैब करे ।

4- पुराने विद्यार्थी “list of Display courses” पर टैब करे।

5- अब ओ लेवल कोर्स को सेलेक्ट करें।

6- अब applying directly through NIELIT वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

7- अब आप personal details को फिल कर दे ।

 

Total words-407

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Declaimer:- पूरी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिया गया है इसलिए यह वेबसाइट govtcareerportal.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.