National Pension Scheme 2022:
National Pension Scheme 2022:-हर कर्मचारी चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी उसकी यह इक्क्षा तो जरूर होती है, की जब वो सेवानिवृति की श्रेणी में खड़ा हों तो सरकार उसकी मदद करे ताकि वो अपनी आजीविका का संचालन सुविधापूर्वक कर सके। अब हम आपको national pension scheme eligibility क्या हो? साथ ही national pension scheme benefits क्या होगा? और national pension scheme interest rate? इन सारे महत्वपूर्ण अंगों पर बिंदूवार तथ्य पेश करेंगे। इसलिए आर्टिकल को बिना स्किप किए पूरा ध्यान से पढ़े। इसी सभी तथ्यों पर गौर करते हुए सरकार ने सन 2004 में NPS की घोषणा की। नेशनल पेंशन योजना का लाभ सरकारी के साथ गैर सरकारी कर्मचारी भी ले रहे है। इस योजना का लाभ लेने के लिए दो प्रकार के खाता खुलवाने की प्रक्रिया से कर्मचारी को गुजरना परता है।
national pension scheme eligibility
1- आवेदक भारत का मूल नागरिक हो।
2-उसकी आयु 18-60 साल की हो ।
3- सरकारी कर्मचारी बस्तुतः इस योजना का लाभ आसानी से ले सकते है ।
4- गैर सरकारी कर्मचारी भी NPS का लाभ अपने मनचाहे बैंक में खाता खुलवाकर KYC(know your customer) की प्रक्रिया पुरी करके अकाऊंट आसानी से खुलवा सकते है। और महीने की 10% धन राशि को जमा करवाते चले।
5- रेजिडेंस के साथ नॉन रेजिडेंस भी बहुत आसानी से खाता खुलवा सकते है।
national pension scheme benefits
1-नेशनल पेंशन योजना के तहत यदि कर्मचारी Annuity में इन्वेस्टमेंट की शुरूआत करे,तो उसे टैक्स में 100% का रिबेट दिया जाता है ।
2-यदि कर्मचारी की मृत्यु 60 साल से पहले हो जाती है,तो पेंशन की राशि उसके नॉमिनी को मिल जायेगा ।
3-नेशनल पेंशन योजना के तहत सरकार ने भी अब 14% का सहयोग दे रही हैं।
4-नेशनल पेंशन योजना के तहत खाते पर कर्मचारी कमसे कम ₹6000 तक का निवेश कर सकता है
national pension scheme interest rate
national pension scheme के अन्तर्गत दो प्रकार के खाते खुलवाएं जाते है,जिनमे एक है Tier1 तथा दूसरा है Tier2 अब बात करते है की दोनो में क्या अंतर है।Tier1 में जमा होने वाला पेंशन फंड एक निश्चित समय के लिए लॉक कर दिया जाता है, साथ हि Tier2 में आप बहुत आसानी से पैसे निकाल सकेंगे।
विभिन्न बैंको के द्वारा इंटरेस्ट रेट NPS Tier 2 Equity fund के लिए अलग अलग है, जैसे-SBI Pension Fund (9.71%) तथा HDFC Pension Fund (14.87%) तथा UTI Retirement Solutions (11.96%) 1-5 साल के टेन्योर के लिए देता है ।
Total words- 408