नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP)2020: नई शिक्षा नीति के अनन्य आयाम
Short Info:-एक तरफ़ मैकाले शिक्षा पद्धति ने कई दशकों से भारत की शिक्षा व्यवस्था को इतना जर्जर बना दिया था, ताकि नौकरशाही के अलावा भारत में कोई दूसरा तबका पंख न फैला सके। वही दुसरी तरफ़ साल 2020 अपने आप में एक क्रांतिकारी परिवर्तन से भरा साल रहा। इसरो प्रमुख डॉ कस्तूरीरंजन की अध्यक्षता में नई शिक्षा नीति का ढांचा देश के समक्ष रखा गया। जहा एक तरफ़ मैकाले शिक्षा पद्धति रट्टा मार प्रतियोगिता पर निर्भर था वही नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP ) के आ जाने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में नवीनता पर पुरजोर कोशिश की जा रही है ।
नई शिक्षा नीति के आने से पूर्व 10+2 पैटर्न फॉलो किया जाता था परंतु इस नई शिक्षा नीति (NEP) के आ जाने से 5+3+3+4 के पैटर्न को फॉलो किया जाएगा।
आज के अंक में हम आपको बताएंगे कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP ) के उद्देश्य क्या है? साथ हि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP ) के आ जाने से क्या लाभ होंगे? साथ ही 5+3+3+4 के पैटर्न आखिर है क्या? इसलिए आर्टिकल को बिना स्किप किए पूरा ध्यान से पढ़े और अपने ग्रुप में शेयर करे।
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP ) के उद्देश्य
National Education Policy के माध्यम से शिक्षा का सर्वभौमिकरण(UNIVERSAL) किया जाएगा साथ ही National Education Policy 2020 के तहत केन्द्र सरकार के माध्यम से पुरानी एजुकेशन पॉलिसी में बहुतेरे संशोधन किए गए है ।
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP ) के आ जाने से क्या लाभ
1-नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के माध्यम सेछात्रों को सक्षम बनाना है
2- National Education Policy को लागू करने के लिए GDP का 6% हिस्सा केंद्र सरकार के द्वारा खर्च किया जाएगा ।
3-वेदों की भाषा संस्कृत और भारत की जो प्राचीन भाषा है उनको अहम भूमिका दी जाएगी ।
4- अब छात्रों को साल भर पढ़ाई करनी होगी और बोर्ड परीक्षा दो चरणों में ली जा सकेगी ।
5-दूसरे देश की तर्ज पर अब भारत में भी Artificial Intelligence का प्रयोग कर पढ़ाया जाएगा ।
6-हायर एजुकेशन के नाम पर एमफिल डिग्री को खत्म किया जा रहा है ।
7-नई शिक्षा नीति के मद्देनजर एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को मेन सिलेबस में रखा गया है ।
8-अब नई शिक्षा नीति के आ जाने से बच्चों को पढाई के साथ कौशलपूर्ण बनाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
9-अब विद्यार्थी रट्टा मार की जगह कौशलपूर्ण और योग्य बनेंगे
Total words- 407