LPG Gas Subsidy Check Online: कैसे मिलेगी ₹200 की सबसिडी चेक करे।

LPG Gas Subsidy Check Online: कैसे मिलेगी ₹200 की सबसिडी चेक करे।

LPG Gas Subsidy Check Online: कैसे मिलेगी ₹200 की सबसिडी चेक करे।

LPG Gas Subsidy Check Online: कैसे मिलेगी ₹200 की सबसिडी चेक करे।

 

Short info:- Hello दोस्तों आज के इस अंक में हम आपको LPG Gas Subsidy Check Online 2022 required documents? क्या होने चाहिए, साथ ही How to Check Online LPG Gas Subsidy?इससे सम्बन्धित जानकारी भी देंगे। साथ ही आपके साथ कुछ उपयुक्त FAQs के बारे में भी बताने वाले हैं। साथियों जैसा कि आपको ज्ञात हैं कि सरकार आए दिन विभिन्न DBT(Direct Benefit Transfer) की सुविधा अपने नागरिकों तक पहुंचाती रहती हैं, उसी का एक नमूना है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सरकार उपभोक्ताओं तक सब्सिडी की सुविधा की रूपरेखा पर तो 2017 से ही कार्यरत है, और इन दिनों गैस सिलेंडर की कीमत तो आसमान छू रहा है।

 

इन दिनों सिलेंडर ₹1000 का बिक रहा है, और सरकार बढ़ती मंहगाई को देखते हुए उसपर ₹200 का सब्सिडी सभी उपभोक्ताओ को प्रदान कर रही है, एक महतवपूर्ण सूचना आपको देते चले, सब्सिडी की सुविधा सिर्फ उन्ही उपभोक्ताओं को मिलेगी जिन्होंने अपना नाम प्रधान मंत्री उज्जवला योजना में दर्ज करा रखा होगा और जो हर महीने इस योजना का लाभ ले रहे होंगे।

 

LPG Gas Subsidy Check Online required documents :-

1- Aadhar Card

2-Bank Account number

3- Family ID number

4- Mobile number

5- E-mail ID

 

How to Check Online LPG Gas Subsidy :-

 

1- सबसे पहले अपने गैस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाईट(www.mylpg.in ) पर जाए ।

2- उसके बाद ujjwala yojana beneficiaries वाले ऑप्शन को ढूंढे, फिर क्लीक करे।

3- अब captcha fill करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा ।

4- उसमे अपने जिले और राज्य का सबसे पहले चुनाव करे ।

5- अब आपके सामने एक पूरी लिस्ट खुल कर आ जायेगी ।अब आप उसमे अपने नाम का चुनाव करे ।

6-और अपने साथ अपने दोस्तो का नाम भी आप लिस्ट में देख सकते है ।

 

FAQs

 

Q- कौन कौन Gas Subsidy के लिए योग्य नहीं हैं ?

Ans- वो सभी लोग जिनकी आय 10 लाख से ऊपर है, वो Gas Subsidy के लिए बिल्कुल भी योग्य नहीं हैं।

Q- मैं कैसे अपने LPG के subsidy status को चेक कर सकता हूं?

Ans- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए फिर  सत्रह नंबर का LPG ID फील करे और Submit बटन पे क्लिक करे ।

Q- यदि मेरा सब्सिडी आना बन्द हो गया हो, तो उस प्रक्रिया को पुनः चालू कैसे करें?

Ans- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और LPG service provider वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, अब join DBT वाले लिंक पे प्रेस करे, और दूसरे ऑप्शन का चुनाव करे ।

 

Note- यदि आपके पास आधार मौजूद न हो तब Join DBTL पर क्लिक करे, और प्रक्रिया को संपन्न करे।

 

Total words- 437

 

 

 

 

 

Declaimer:- पूरी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिया गया है इसलिए यह वेबसाइट govtcareerportal.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.