लेबर/श्रमिक कार्ड योजना2022: एक लाख तक दे रही है,सरकार। जानिए पूरी प्रक्रिया।
Short Info:-आए दिन भारत सरकार श्रमिको के फायदे के लिए कल्याणकारी योजनाओं से हमे चौका देती है। जिसका लाभ लेबर कार्ड के माध्यम से मिलता है। उन योजनाओ के माध्यम से उन्हें धनराशि प्राप्त होती है। लेबर कार्ड बनते ही मजदूर का दुर्घटना बीमा हो जाता है। इसके लिए श्रमिक को किसी तरह का अंशदान नहीं करना पड़ेगा। बीमा के तहत यदि दुर्घटना में मौत होती है तो एक लाख रुपए, सामान्य मृत्यु की स्थिति में 30 हजार रुपए, आंशिक अपंगता पर 37,500 रुपए, पूर्ण अपंगता पर 75,000 रुपए मिलेंगे। लेबर कार्ड का लाभ असंगठित क्षेत्र के मजदुर ही ले सकेंगे । इसके साथ ही श्रमिक और उनके परिवार को भी कई लाभ प्राप्त होते हैं। श्रमिको को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार उन्हें लेबर कार्ड उपलब्ध कराते हैं
आज के इस अंक में हम आपसे यह बताने वाले है, कि लेबर कार्ड में कितना पैसा मिलता है ? साथ हि कौन कौन से योजनाओं का लाभ लेबर कार्ड के माध्यम से मिलेगा? तथा इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन कौन श्रम विभाग में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं? साथ हि लेबर कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों किन दस्तावेजों की जरुरत होगी? इन सभी बिंदुओं पर आपसे सीधी चर्चा करेंगे इसलिए आर्टिकल को बिना स्किप किए पूरा ध्यान से पढ़े।
लेबर कार्ड में कितना पैसा मिलता है ।
यदि श्रमिक लेबर कार्ड के माध्यम से अपना बीमा कराते हैं तो अगर दुर्घटना मृत्यु हो जाती है तो एक लाख रूपये , सामान्य मृत्यु के लिए 30000 और आंशिक अपंगता होने पर 37500 रूपये प्राप्त होते हैं। अगर आप पूर्ण रूप से अपंग हो जाते हैं तो 75000 रूपये इस योजना के माध्यम से दिया जायेगा। साथ ही अगर आप दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती होंगे तो आपको 5000 तक का इलाज फ्री में मिलेगा जो इस लेबर कार्ड के माध्यम से होगा। साथ हि आपके बेटी की शादी और शिक्षा के लिए भी सहायता राशि प्रदान किया जायेगा।
कौन कौन से योजनाओं का लाभ लेबर कार्ड के माध्यम से मिलेगा?
1-कन्या विवाह अनुदान योजना
2-मेधावी छात्रा पुरस्कार योजना
3-चिकित्सा सुविधा योजना
4-शौचालय सहायता योजना
5-सौर ऊर्जा सहायता योजना
6-महात्मा गाँधी सहायता योजना
7-आवासीय विद्यालय योजना
श्रम विभाग में कौन-कौन अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
1-वे सभी लोग जो दैनिक मजदूरी करते हैं
2-असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति
3-मकान बनाने वाला कारीगर
4-रोड पर काम करने वाले मजदूर
श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरुरत होती है ।
1-आधार कार्ड
2-बैंकपासबुक
3-पासपोर्ट साईज फोटो
4-काई भी प्रमाण पत्र जिसमें आयु का उल्लेख हो तथा 1 वर्ष में 90 दिन निर्माण श्रमिक का कार्य करने का प्रमाण पत्र मौजूद हो ।
Total words- 455