kisan credit card apply online 2022: मात्र 4% पर मिलेंगे 3,00,000 लाख। जानिए क्या है, पुरी खबर। कैसे करे आवेदन ।
नमस्कार मित्रो ! आज की प्रस्तुति में हम आपको kisan credit card apply online 2022 जो आज की आवश्यकता बन चुकी है, ताकि किसान भाइयों को व्यापारी/धनाढ्य समूहों द्वारा मनचाहे ब्याज दर पर लोन मुहैया कराने से बचाया जा सके। और यह सारा कार्यभार बैंकों ने संभाल लिया है, ऐसा जान परता है,जैसे बैंको ने किसानो को गोद ले लिया हो। क्योंकि 1 लाख 60 हजार तक के लोन बिना सिक्योरिटी दिए निरक्षर किसान भाई भी प्राप्त कर सकते है। साथ ही किसानो को फसल बीमा योजना के तहत बीमा की सुरक्षा भी प्रदान किया जाता है ।
kisan credit card apply online 2022:-
आर वी गुप्ता कमिटी की अनुसंशा पर नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) के द्वारा किसानों को अग्रिम राशि उपलब्ध कराने के मद्देनजर,क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के उपलक्ष्य में बनी kisan credit card yojna जो अगस्त 1998 से ही अस्तित्व में है। और इस योजना के माध्यम से सार्वजनिक बैंकों के द्वारा किसान भाइयों को अल्पकाल के लिए, उनके चर या अचर संपति पर सहायक गतिविधियों से संबंधित खर्चों की आपूर्ति के लिए किसानों को ऋण उपलब्ध कराना है।
Kisan credit card 2022 eligibility:-
1-मालिक किसान
2- बटाईदार
3- कास्तकार
4- मौखिक पत्तेदार
5- संयुक्त देयता समूह/ स्वयं सहायता समूह
Kisan credit card 2022 documents
1- पहचान पत्र ( DL, Voter ID,PAN Card)
2- एड्रेस प्रूफ( Aadhar card,PAN Card,Voter ID etc.)
3- पासपोर्ट साइज फोटो
4- आवेदन पत्र दस्तकत के साथ
kisan credit card 2022 how to apply?
1- अपने बैंक की ऑफिशियल साइट पर जाए ।
2- क्रेडिट कार्ड वाले सेक्शन पे क्लिक करे ।
3- आवेदन पत्र को डाउनलोड और प्रिंट करें ।
4-आवेदन फॉर्म को नियमानुसार भरें ।
5-आवेदन पत्र के साथ संलग्नित आवश्यक दस्तावेजों को निकटतम बैंक की शाखा में जमा करें
6-लोन अधिकारी के निरीक्षण की प्रतीक्षा करे ।
7-लोन की राशि के मंजूरी मिलते ही कार्ड भेज दिया जाएगा ।
8-अब आप KCC का उपयोग आसानी से कर पायेंगे।
kisan credit card 2022 Interest rate?
केसीसी के माध्यम से ब्याज दर हर दूसरे बैंक में भिन्न होती है। वैसे देखा जाए तो अधिकांश बैंक सरकार की योजनाओं के अनुसार ब्याज दर पर लोन प्रदान करते हैं, जहाँ पर लगाया गया ब्याज 2.00% से भी कम होता है । वस्तुतःभारतीय स्टेट बैंक किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाले बड़े बैंको में से एक है। एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) पर लगने वाला ब्याज 3.00 लाख रुपये तक के लोन राशि पर 2.00 प्रतिशत/वर्ष तक कम हो सकता है।
यह भी पढ़ें: