बेटियों के नाम करें 416 रूपये के निवेश, आपको मिलेगा 65 लाख का फंड जानिए कैसे ?

केंद्र सरकार बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए कई योजना लेकर आई है। इन योजनाओं में कम निवेश में अधिक लाभ दिया जाता है, ताकि बेटियों का भविष्य उज्ज्वल हो सके। ऐसे में आप सुकन्‍या समृद्धि योजना  में निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत बेटियों को 21 वर्ष की उम्र में 65 लाख रुपये की भारी रकम मिलती है। इस योजना में सिर्फ 250 की शुरुआती राशि के सात खाता खोला जा सकता है।

सुकन्‍या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों का खाता खुलवाया जाता है। इसमें बेटी की उम्र 21 साल होने पर जमा राशि शुद्ध समेत दिया जाता है। हालांकि निवेश 15 साल तक ही करने होते हैं। वहीं 18 साल में फण्ड का आधा हिस्सा पढ़ाई लिखाई के लिए निकला जा सकता है। इसके बाद 21 साल में पूरा मैच्योरिटी राशि प्राप्त हो जाएगा। इसमें खाता खुलवाने के लिए बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र और माता-पिता का पहचानपत्र लगता है।

इस प्रकार मिलेंगे 65 लाख रुपये :

इसको ऐसे समझते हैं यदि आप अपने बेटी के एक वर्ष की आयु से निवेश शुरू कर दिया है। ऐसे में यदि आप डेली 416 रुपये बचाएं तो एक एक महीने के 12500 रुपये हुए। इस प्रकार 15 साल में आपके 22 लाख 50 हजार जमा हो जाएंगे। अब इसमें 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर जोड़ने पर कुल 42 लाख 50 हजार होते हैं। ठीक इसी तहर 21 साल की उम्र में आपके बेटी को 65 लाख रुपये मिलेंगे।

यह स्कीम तब मैच्योर होगी, जब बेटी 21 साल की हो जाएगी । इसमें जमा कराए गए पैसे को बिटिया के 18 साल की होने तक निकलवाया नहीं जा सकता । 18 साल के बाद भी इस स्कीम से कुल राशि का 50 फीसदी हिस्‍सा ही निकाला जा सकता है । बेटी के 21 साल के होने पर पूरा पैसा मिल जाएगा । पोस्ट ऑफिस या फिर किसी भी बैंक में यह खाता खुलवाया जा सकता है । इसके लिए बच्‍ची का बर्थ सर्टिफिकेट और माता-पिता का पहचान पत्र जमा करने होंगे ।

Declaimer:- पूरी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिया गया है इसलिए यह वेबसाइट govtcareerportal.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.