अगर आप भी अपनी पत्नी के भविष्य या बुढ़ापे को संवारना चाहते हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है। एनपीएस में निवेश करने से आपको 60 साल की उम्र में हर महीने करीब 51,848 रुपये पेंशन मिलने लगेगी।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी पत्नी को बुढ़ापे में होने वाले खर्चों की चिंता न करनी पड़े और वह सुरक्षित जीवन जिए तो उसके लिए आज ही एनपीएस में निवेश करना शुरू कर दें। इससे आपकी नियमित आमदनी बनी रहेगी। राष्ट्रीय पेंशन योजना में निवेश करके मोटी पेंशन कैसे प्राप्त कर सकते हैं, आइए देखते हैं गणना।
पत्नी के नाम पर NPS खाता
NPS खाते में खाता खोलने पर आपकी पत्नी को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर एकमुश्त राशि मिलेगी। इसके अलावा पेंशन के रूप में हर माह नियमित आय भी होगी। यानी बुढ़ापे में आपकी पत्नी पैसों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेगी।
निवेश करना भी बहुत आसान है
न्यू पेंशन सिस्टम (NPS) खाते में आप अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं। आप अपनी पत्नी के नाम पर सिर्फ 1,000 रुपये से एनपीएस खाता खोल सकते हैं। NPS अकाउंट 60 साल की उम्र में मैच्योर होता है। नए नियमों के तहत आप चाहें तो पत्नी की उम्र 65 साल होने तक भी NPS अकाउंट चला सकते हैं।
यहां देखें कैलकुलेशन
- अगर आपकी पत्नी की उम्र 21 साल है।
- आप 4,500 रुपये का मासिक निवेश करते हैं।
- आपका कुल निवेश लगातार 60 वर्ष की आयु तक 39 वर्ष होना चाहिए।
- इस हिसाब से आपका सालाना निवेश 54000 रुपये होगा।
- 39 साल में कुल निवेश 21.06 लाख रुपये होगा।
- अगर इस पर औसतन 10 फीसदी रिटर्न दिया जाए तो मैच्योरिटी पर रकम 2.59 करोड़ रुपये होगी।