India's Best College for Science 2022

India’s Best College for Science 2022: ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज। यहां एडमिशन का मतलब है, बन गई जिंदगी।

India’s Best College for Science 2022: ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज। यहां एडमिशन का मतलब है, बन गई जिंदगी।

India's Best College for Science 2022

 

 

India’s Best College for Science 2022:- अगर आप भी 12वी(उच्चतर माध्यमिक) के परीक्षा परिणाम के घोषित होने का कर रहे  है इंतजार? और अब Science Stream में प्रवेश लेने की कर रहे हैं, तैयारी और सोच रहें हैं कि best colleges in india for science after 12th क्या होगा? और वो कौन से top factors in choosing a college महत्वपूर्ण बिंदु होंगे?

लेकिन अब तक नहीं मिले है, आपको कुछ सवालों के महत्वपूर्ण जवाब । जैसे- कौन से कॉलेज में ले एडमिशन?कौन से कॉलेज में मिलेगा बढ़िया इन्फ्रास्ट्रक्चर?साथ हि कहा मिलेगा अच्छा पढाई लिखाई का माहौल? और किस कॉलेज का कितना है प्लेसमेंट रिकॉर्ड? और कहा लगती है कितनी फीस?

 

India’s Best College for Science

India’s Best College for Science 2022:-इन सारे सवालों के जवाब ने यदि आपको किया है, ये वो सवाल है,जिससे 12वी पास विद्यार्थी हमेशा दो चार होते हैं, और घर वालो से, रिश्तेदारों से, दोस्तो से, बाहर वालो से सबसे सलाह मिल रही हो, कि यहां एडमिशन लो वहा एडमिशन लो,ऐसे में ये समस्या सुलझाने के बजाय और उलझ जाती है, कि आखिर जाए कहा। तो ऐसे में 12वी पास सभी स्टूडेंट्स की समस्या का समाधान लेकर हम इस अंक में उपस्थित है, इसलिए इस आर्टिकल को बिना स्किप किए पूरा ध्यान से पढ़े।क्योंकि अब पूर्वस्नातक(UG) में एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट (CUET) की परीक्षा भी जल्द होने वाली है। अब इस साल(New Education Policy) से आपका एडमिशन CUET में आए आपके रैंक के बेसिस पर होगा।

 

top factors in choosing a college

आज हम जिन टॉप 10 कॉलेज की सूची आपके समक्ष पेश  करने जा रहे है, उनको कूल 6 पैरामीटर्स पर मापने के बाद तैयार किया गया है। अब इनपे सिलसिलेवार ढंग से चर्चा करते हैं,जैसे – 1:- पाठ्यचर्चा→ आपको पाठ्यकर्म की गहराई से पड़ताल करनी चाहिए, जैसे कि पाठयकर्म में लचीलापन हो,साथ हि उसमे क्रिटिकल एनालिसिंग एबिलिटी को बढ़ाने पे जोड़ दिया जा रहा हो,साथ हि उसमे डिजिटल तरीके से सीखने की व्यवस्था भी सामिल हो,लाइब्रेरी की अच्छी सुविधा मौजुद हों।

2:-इन्फ्रास्ट्रक्चर→ यह सुनिश्चित करें कि संस्थान आपके पाठ्यक्रम के मद्देनजर बुनियादी ढांचे का अच्छा स्तर प्रदान करता हों। 3:- हॉस्टल की सुविधा→आवासीय कार्यक्रम की व्यवस्था पेशेवर के रूप में आपके सर्वांगीण विकास और सामाजिक कौशल का एक महत्वपूर्ण अंग है। 5:- एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज→में खासकर के खेल एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 6:- प्लेसमेंट की स्थिती→इसका ध्यान रखना आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण होगा।

 

India’s Best College for Science overview

 

College Official website
St. Stephen’s College

 

St. Stephen’s College
Hindu College

 

Hindu College
Miranda House

 

Miranda House
Loyola College Chennai

 

Loyola College Chennai

 

Kirorimal College

 

Kirorimal College

 

Hansraj College

 

Hansraj College

 

Madras Christian College

 

Madras Christian College

 

Stella Maris College

 

Stella Maris College
Christ University

 

Christ University
Lady Shri Ram College for women

 

Lady Shri Ram College for women

 

Best College in India After 12th

 

 

 

अब हम इन टॉप 10 कॉलेज की सूची पे बिंदूवार चर्चा की शुरुआत करते है ।

1-St. Stephen’s College:- दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस कॉलेज में B.Sc के 9 कोर्सेज करवाए जाते है, जिसमें प्रति वर्ष ₹43,000 तक का भुगतान करना परता है।

2-Hindu College:- दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस कॉलेज में B.Sc के 11 कोर्सेज करवाए जाते है, जिसमें प्रति वर्ष ₹20,500 तक का भुगतान करना परता है।

3-Miranda House:- दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस कॉलेज में B.Sc के 13कोर्सेज करवाए जाते है, जिसमें प्रति वर्ष ₹19,500 तक का भुगतान करना परता है।

4-Loyola College Chennai:- चेन्नई स्थित यह कॉलेज B.Sc के 12 कोर्सेज करवाता है,जिसमे प्रति वर्ष ₹17,500 तक का भुगतान करना परता है।

5-Kirori Mal College:- दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस कॉलेज में B.Sc के 16 कोर्सेज करवाए जाते है, जिसमें प्रति वर्ष ₹16,400 तक का भुगतान करना परता है।

6-Hansraj College:- दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस कॉलेज में B.Sc के 13कोर्सेज करवाए जाते है, जिसमें प्रति वर्ष ₹15,230 तक का भुगतान करना परता है।

7-Madras Christian College:-चेन्नई स्थित यह कॉलेज B.Sc के 33 कोर्सेज करवाता है,जिसमे प्रति वर्ष ₹22,200 तक का भुगतान करना परता है।

8-Stella Maris College:-चेन्नई स्थित यह कॉलेज B.Sc के 22कोर्सेज करवाता है,जिसमे प्रति वर्ष ₹23,700 तक का भुगतान करना परता है।

9-Christ University: बेंगलुरू स्थित यह कॉलेज B.Sc के 26 कोर्सेज करवाता है,जिसमे प्रति वर्ष ₹26,250 तक का भुगतान करना परता है।

10-Lady Shri Ram College for women:- दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस कॉलेज में B.Sc के 4कोर्सेज करवाए जाते है, जिसमें प्रति वर्ष ₹20,700तक का भुगतान करना परता है।

 

 

FAQs

Q- वो कौन सी पांच बाते है,जिनको ध्यान में रखते हुए कॉलेज का चुनाव करे ?

Ans- वो पांच बाते निम्न है – इंफ्रास्ट्रक्चर,फैक्युलिटी, फैसिलिटी, इनोवेशन,एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटी।

Q- क्या एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट (CUET) की परीक्षा देनी ही पड़ेगी ?

Ans- जी हां न्यू एजुकेशन पॉलिसी के लागू हो जाने से अब CUET देना अनिवार्य हो गया है ।

Q- टीना डाबी ने B.Sc कौन से कालेज से किया था?

Ans- आपको बताते चले IAS डाबी(2015) ने Lady Shri Ram College से आर्ट्स स्ट्रीम में अपनी शिक्षा दीक्षा पूरी की थी ।

 

Total words- 865

 

 

 

 

Declaimer:- पूरी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिया गया है इसलिए यह वेबसाइट govtcareerportal.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.