Indane Gas Booking 2022: घर बैठे अपना गैस बुक कैसे करें?
Short Info:-भारतीयों के लिए ऊर्जा सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए, सरकार ने एक नई पहल जारी की है जो ऊर्जा सेवाओं तक ऑनलाइन पहुंच प्रदान करती है। यह ऑनलाइन सेवा देश में लोगों के लिए बिना किसी गैस स्टेशन के गैस बुक करना आसान बनाती है। वे इसे घर से अपने फोन पर कर सकते हैं, बिना किसी समस्या की चिंता किए। इस लेख में, हम आपको दिखाएंगे कि ऑनलाइन गैस कैसे बुक करें।
जो नागरिक अपने घरों में एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं, उनके लिए अपने सिलेंडर को पंजीकृत करना आसान बनाने के लिए सरकार तीन अलग-अलग तरीके लेकर आई है। इनमें ऑनलाइन पंजीकरण, मेल-इन फॉर्म भेजना और मोबाइल ऐप का उपयोग करना शामिल है। आप ऐप या ईमेल भेजकर घर बैठे फोन द्वारा आसानी से गैस के लिए रिजर्वेशन करा सकते हैं। आप चीजों को आसान तरीके से करके समय बचा सकते हैं। इस ऑनलाइन सुविधा के शुरू होने से पहले, लोगों को भारतीय गैस सिलेंडर लेने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था।
जानिए क्या हैं लाभ गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कराने के ।
कंपनियों ने गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए indane gas online booking सिस्टम तैयार किया है।
देश के प्रमुख गैस कंपनियों ने मोबाइल के जरिए ऑनलाइन गैस बुकिंग की सुविधा भी दी है।
इसमें आप s.m.s. करके कॉल करके और गैस कंपनियों के मोबाइल ऐप वेबसाइट के माध्यम से भी आप गैस बुकिंग कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ देश के सभी लोग घर बैठे उठा सकते हैं
इससे लोगों की समय की बचत और बहुत सारे फायदे होंगे।
आखिर ऑनलाइन गैस बुक कैसे होता हैं?
1-आवेदक इंडियन गैस कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
2-ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन का होम पेज खोलकर आ जाएगा
3-इस होम पेज पर आपको माय indian.in का विकल्प दिखाई देगा।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोल कर आ जाएगा
4-इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम, स्टेट,मोबाइल नंबर इत्यादि जैसी सबको भर नहीं होगी सभी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक कर देना होगा
5-फिर आपकी पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी मिल जाएगा।
6-रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉग इन करना होगा || लॉग इन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना पड़ेगा।
7-होम पेज पर आपको कस्टमर लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना होगा।
8-इसके पश्चात आपके सामने लॉगइन फॉर्म आ जाएगा इस लॉगइन फॉर्म को आपको यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा इस तरह आप लॉगिन कर पाएंगे।
9-लॉग इन करने के बाद आपके आपके सामने Dashboard खुले के आ जाएगा। इस पर LPG का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का Book Your Cylinder पर क्लिक करना होगा।।
10-इसके पश्चात आपके सामने आगे का पेज खुलेगा उसके बाद On-line के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
11-कल पर क्लिक करने के बाद बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा ।। के बाद सभी जानकारी भरकर Book Now पर क्लिक करना होगा।।
12-बुकिंग होने के बाद बुकिंग नंबर सामने आ जाएगा उसके नोट कर लेना होगा अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से बुक होने की जानकारी आपको मिल जाएगी।
SMS के माध्यम से Indane Gas Booking करें?
1-जो साथी SMS के जरिए गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर SMS BOX में जाकर SMS IOC < STD Code + Distributor’s Tell Number > < Consumer Number > to 9875XXXXX अपने क्षेत्र की गैस वितरक के मोबाइल नंबर पर भेज दे ।।
2-किंग स्वीकार होने के पश्चात आपको बुकिंग नंबर आपके द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा
Total words-639