How Many Sim On Your Name (आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे है)
आजकल आप कोई भी सिम कार्ड लेते है तो उसे अपने आधार कार्ड से जरूर जोड़ना पड़ता है , बिना आधार कार्ड कोई भी सिम कार्ड नहीं निकलवा सकता लेकिन आजकल सिम कार्ड को लेकर बहुत सारे फ्रॉड होने लगे है।
इन्हीं फ्रॉड को देखते हुए भारत सरकार ने सख्त कदम उठाये है। कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड से सिर्फ 9 सिम ही ले खरीद सकता है अगर इससे ज्यादा उसने लेने की कोशिश की तो वो एक्टिव ही नहीं होगी।
लेकिन अब देखा जा रहा है की किसी और के आधार कार्ड से सिम एक्टिव करवाकर बहुत सारे फ्रॉड होने लगे है या फिर बहुत बार ऐसा होता है की आपके आधार कार्ड से सिम निकली हुयी होती है लेकिन आप उसका इस्तेमाल ही नहीं करते है।
अब आप जान सकते है की आपके आधार कार्ड से कितनी सिम और कहा कहा एक्टिव हुई है और आप इन्हे ब्लॉक भी कर सकते है और किसी भी होने वाले फ्रॉड से बच सकते है।
भारत सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए पाने के लिए www.govtcareerportal or govt career portal पर क्लिक करे। आइये जानते है इसके बारे में सब कुछ –
टेलीकॉम विभाग की वेबसाइट पर कर सकते हैं पता
आपके आधार कार्ड से कितनी सिम चल रही है या कितनी सिम को फ़र्ज़ी तरिके से आपके आधार कार्ड से किसी ने निकलवा लिया है ये जानने के लिए टेलिकॉम विभाग की वेबसाइट पर जाकर पता करना होगा। अगर आप अपनी किसी सिम कार्ड जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते है और उसे ब्लॉक करना चाहते है तो आप इस पोर्टल से वो भी आसानी से क्र सकते है। जिसका तरीका हम आपको निचे बता रहे है
हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए ऐसे करें apply
ऐसे चेक करें आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव है
–सबसे पहले आपको टेलीकॉम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना होगा।
-वहा आपको एंटर योर मोबाइल नंबर का सेक्शन दिखेगा , वह अपने मोबाइल नंबर दर्ज करे।
– OTP डालने के बाद व्हा एक लिस्ट दिखेगी. इस लिस्ट में अब तक जितने भी सिम कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक्ड है वो सब दिख जाएगी .
-इस लिस्ट में जो मोबाइल नंबर आप बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं या आपको लगता है की ये किसी और ने निकलवाए है तो उसे आप ब्लॉक भी कर सकते है।
शौचालय बनवाने के लिए सरकार दे रही है 12 हजार रुपये, इस तरह करे आवेदन : govt career portal