उत्तर प्रदेश में गोकुल मिशन के लिए इस तरह करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद (UPLDB) द्वारा भारत सरकार के राज्य राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत स्वरोजगारी मैत्री के प्रशिक्षण एवं तैनाती के लिए आवदेन आमंत्रित किए जा रहे हैं। परिषद द्वारा 10 मई 2022 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के सभी 75 जिलों के पशुपालकों के द्वार पर कृत्रिम गर्भाधान सेवाए उपलब्ध कराने के लिए कुल 2000 स्वरोजगारी मैत्री (मल्टी पर्पज ए.आइ. टेक्निशियन इन रूरल इंडिया) का ऑनलाइन चयन, प्रशिक्षण और तैनाती की जानी है। इनमें से 1400 सामान्य और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए, एससी के लिए 500 और 100 एसटी कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए हैं।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद द्वारा मैत्री की तैनाती पूरी तरह से स्वरोजगार आधारित है और चयनित उम्मीदवारों को किसी भी स्थिति में शासन में संविलियन का कोई अधिकार नहीं होगा। परिषद द्वारा निर्धारित तीन माह के प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र, बायोलॉजिकल कण्टेनर्स तथा एआई किट आदि दिए जाएंगे। मैत्री का कार्य आरंभ करने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि के पहले कार्य बंद कर प्रशिक्षण के व्यय और आबंटित उपकरणों को सही अवस्था में वापस करने होगा।

उत्तर प्रदेश स्वरोजगारी मैत्री के तौर पर काम करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार परिषद की आधिकारिक वेबसाइट, upldb.up.gov.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को जारी की गई विज्ञप्ति और आवेदन पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। आवेदन की आखिरी तारीख 10 जून 2022 निर्धारित है ।

Declaimer:- पूरी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिया गया है इसलिए यह वेबसाइट govtcareerportal.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.