Haryana Govt Scheme : IHHL SCHEME 2023 : शौचालय बनवाने के लिए सरकार दे रही है 12 हजार रुपये, इस तरह करे आवेदन : govt career portal

Haryana Govt Scheme- IHHL SCHEME 2023 

Haryana Govt Scheme- हरियाणा सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने के लिए लोगो को निर्धारित रकम समय समय पर दी जाती रही है , लेकिन अभी भी बहुत सारे घरो में शौचालय नहीं है जिसको देखते हुए सरकार ने ये स्कीम एक बार फिर जारी कर दी है। 

अबकी बार सरकार ने उन सभी घरो में शौचालय बनवाने का लक्ष्य रखा है जिन घरो में शौचालय नहीं है , अब सरकार ने सीधा लोगो के खाते में पैसे डालने का निर्णय लिया है। हरियाणा सरकार ने एक बार फिर उन सभी परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए मौका दिया है जिनके घरों में शौचालय नहीं बना था। 

सरकार द्वारा शौचालयों के निर्माण के लिए हर परिवार को 12 हजार रुपये प्रदान करेगी। इस योजना में शौचालय के निर्माण के लिए जरूरतमंद लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IHHL SCHEME 2023 – ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

IHHL SCHEME के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का तरीका हम यहां बता रहे है। स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखे की आप सभी जानकारी जो स्कीम के लिए पूछी गयी हो वो बिलकुल सही आपने दी हो , अगर आपके द्वारा दी गयी जानकारी गलत पायी जाती है तो आपको इस स्कीम के तहत कोई भी फायदा नहीं मिलेगा 

  • सबसे पहले आप स्वच्छ भारत मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट sbm.gov.in /swachhbharaturban.gov.in/ihhl पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आपको लॉगिन या रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा वह से रजिस्ट्रेशन करें, अब आपकी प्रोफाइल बन जाएगी ।
  • प्रोफाइल ओपन होने के बाद वहा न्यू एप्लीकेशन का ऑप्शन दिखेगा , वहा पर जाएं।
  • अब अपने जिला , तहसील , ब्लॉक , पंचायत आदि जानकारी भरे।
  • अपने आधार कार्ड नंबर व नाम भरें , ध्यान रहे आधार कार्ड नंबर बिलकुल सही होना चाहिए ।
  • फिर अपने  बैंक अकाउंट की जानकारी भरें।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म का वेरिफिकेशन जिला, खंड व ग्राम स्तरीय अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा । वेरिफिकेशन करने के बाद ही लाभार्थी के घर में  दो गड्ढे वाले शौचालय को बनाया जाएगा।

इसके बाद जिला, खंड व ग्राम स्तरीय अधिकारियों / कर्मचारियों के द्वारा बीच बीच में चैकिंग भी की जाएगी कि वास्तव में जिन परिवारों को शौचालय के निर्माण के लिए पैसे दिए गए है उन्होंने शोचलाय का निर्माण करवा लिया है या नहीं। 

अगर आपको फॉर्म भरने में कही भी समस्या आती है तो आप govt career portal से भी सम्पर्क कर सकते है। 

Declaimer:- पूरी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिया गया है इसलिए यह वेबसाइट govtcareerportal.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होंगी।

2 thoughts on “Haryana Govt Scheme : IHHL SCHEME 2023 : शौचालय बनवाने के लिए सरकार दे रही है 12 हजार रुपये, इस तरह करे आवेदन : govt career portal”

  1. Pingback: pm shadi shagun yojna (पीएम शादी शगुन योजना): आपकी बेटी को भी मिल सकते हैं 51 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन- govt career portal - GovtCare

  2. Pingback: How Many Sim On Your Name: आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे है ऐसे लगेगा पता : - GovtCareerPortal.com

Leave a Comment

Your email address will not be published.