gram panchayat vikas karya ki jankari: मुखिया घोटाला। सब डरेंगे आपसे,बस मोबाइल से करे ये काम ।
Hello दोस्तो किसी देश के विकास की सबसे निचली इकाई उसकी ग्रामपंचायत होती है तो वही किसी स्थानीय सरकार की पहली और कार्यकारी इकाई यानि ग्राम पंचायत और आज हम आपको बताएंगे की आपके ग्राम पंचायत में उसके विकाश कार्य को लेकर कितना पैसा खर्च हुआ है ।
किस विभाग में कितना पैसा खर्च हुआ, स्वास्थ पर कितना पैसा खर्च हुआ। सार्वजनिक रुप से बिजली के ऊपर कितना पैसा पास हुआ, और कितना पैसा खर्च हुआ है । शिक्षा पर कितना पैसा बजट में पास हुआ,कितना पैसा राज्य सरकार वास्तव में खर्च कर रही है। इन सब मुद्दे पर हम ब्योरा आपको देने जा रहे है ।
हैंड पंप बनाने के लिए कितना पैसा सेक्शन किया गया, और कितना काम वाकई जमीनी स्तर पर हो रहा है। और क्या काम टाइम फ्रेम के भीतर हो पा रहा है या नहीं उसका मूल्यांकन भी साथ ही साथ करेंगे । दरअसल ये सारी प्रक्रिया आप एक वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बहुत आसानी से कर सकते है ।
ये सारी जानकारी हम आपको इस आलेख में देने वाले है, तो चलिए पहले कुछ सामान्य जानकारी इकट्ठा करे, फिर नियमावली पर भ्रमण करेंगे साथ ही प्रक्रियां पर भी ।
ग्राम पंचायत कौन कौन से कार्य सामान्यतः करती है ?
1- कृषि कार्य
2- गांव के विकास का कार्य
3- हस्पतालो के विनिर्माण का कार्य
4- पशु संबंधित विनिर्माण का कार्य
5- पेंशन वितरण संबंधित कार्य
ऐसे ही अन्नन्य कार्य ग्राम पंचायतो के माध्यम से संपन्न करवाए जाते हैं। विभिन्न सरकारों के द्वारा किस योजना पर कितना पैसा पास हुआ और कितना खर्च हुआ, साथ ही अगर आपको आभास हो की विनिर्माण प्रक्रिया में धांधली हुई है,तो आप जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से अपनी बात सीधे आला अधिकारियों तक पहुंचा सकते है । केंद्रीय सरकार द्वारा योजनाओ के लिए E-RTI portal लॉन्च करने से विकाश कार्य की पारदर्शिता पर सवालिया निशान लगाना अब संभव नहीं होगा ।
ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की प्रोसेस रिपोर्ट को निम्न तरीके से चेक करे ।
1-आधिकारिक वेबसाइट(egramswaraj.gov.in) पर जाए ।
2- होम पेज पर planning ऑप्शन को ढूंढे ।
3- आए हुए ऑप्शंस में planning पे क्लिक करें।
4-दिखाए गए planning report में Approved Action Plan Report पर क्लीक करे।
5- अब फाइनेंशियल ईयर का चुनाव कर कैप्चा कोड डाल कर Get Report पर क्लीक कर दे ।
6- अब अपने जिला+ पंचायत का चुनाव करके View ऑप्शन पे क्लिक करें।
7- अब पाँच सेक्शन में खुले रिपोर्ट में चार सेक्शन को ऑनलाइन पढ़ें और एक सेक्शन को डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख ले।
8- क्योंकि उस पांचवी pdf file में आपके ग्राम पंचायत की सभी कार्यकारी योजनाओ का विस्तृत खाका उसमे पेश किया गया है ।
Total words- 468