मौजूदा समय में कई हिंदी भाषी राज्यों के विभिन्न विभागों में नौकरी व रिजल्ट को लेकर अपडेट जारी हो रहे हैं। इन दिनों उम्मीदवार यूजीसी नेट 2022 परीक्षा का एडमिट कार्ड, आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का प्रवेश पत्र का इंतजार करने के साथ साथ राजस्थान, बिहार, यूपी व एमपी में पुलिस भर्ती में भी अपडेट को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं। इसके अलावा नीट यूजी, पीजी, एमडीएस परीक्षा अपडेट, यूपीएससी, एचपीएससी, यूकेपीएससी, एसएससी सीजीएल, एसएससी सीएचएसएल व एसएससी एमटीएस भर्ती में भी नए नए नोटिफिकेशन जारी हो रहे हैं। यही नहीं राजस्थान में होमगार्ड भर्ती, राजस्थान रीट परीक्षा से जुड़े अपडेट भी जारी होने वाले हैं।
एकेडमिक स्तर पर भी कई रिजल्ट्स का इंतजार हो रहा है, इस समय राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं 10वीं व 12वीं का रिजल्ट आने वाला है, इसके अलावा झारखंड और यूपी बोर्ड 2022 रिजल्ट भी लाइन में है, जिससे जुड़ी जानकारी यहां तेजी से दी जा रही है।
एनएचएआई यानी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से उम्मीदवार 24 जून, 2022 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके जरिए संगठन में 6 पदों को भरा जाएगा। आरबीआई की भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in की मदद से आवेदन कर सकेंगे। आरबीआई ने फायर ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया 23 मई, 2022 से शुरू हो गई है।
कंप्यूटर ऑपरेटर – 352 पद
क्लर्क (पिछला वार्ड कल्याण विभाग) – 104 पद
क्लर्क (श्रम योजना परीक्षण और कौशल विकास) – 144 पद क्लर्क (वाणिज्य विभाग) – 97 पद
क्लर्क (खान जीव विज्ञान विभाग) – 45 पद
स्टेनोग्राफर – 27 पद
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट – www.ssc.nic.in या delhipolice.gov.in के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।