छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल सीजीपीएससी ने प्यून के 80 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। वे कैंडिडेट्स जो प्यून के इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है।
आवेदन शुरू होंगे 08 जून 2022 से। छत्तीसगढ़ के प्यून पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं। 08 जून से इन पदों के लिए अप्लाई किया जा सकेगा और आवेदन करने की लास्ट डेट 02 जुलाई 2022 है।
एप्लीकेशन में करेक्शन 08 जुलाई 12 जुलाई के बीच किया जा सकता है। एप्लीकेशन ऑनलाइन होंगे जिसके लिए आपको सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – psc.cg.gov.in इनके लिए शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही होगा। ये भी ध्यान रहे कि ऑनलाइन के अलावा किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
सीजीपीएससी के प्यून पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 8 पास किया हो। इसके साथ ही उसे साइकिल चलानी आती हो. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तय की गई है।