Evolet Derby 2022: अब आप ले सकेंगे,अपना पसंदीदा और टिकाऊ इलेक्ट्रिक स्कूटर वो भी अपने मनचाहे कीमत पर।
जाने कीमत,रेंज
Short Info:- Hello दोस्तो आज हम एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Evolet Derby 2022)के बारे में बात करेगे जिसका नाम Evolet Derby है। वैसे हम आपको बात दे की evolet Derby कम बजट में आता है और रेंज में शानदार है साथ ही फीचर्स और स्टाइल में भी जबरजस्त है यह एक Evolt कंपनी के द्वारा बनाया गया है तो चलिए अब हम इसके बारे में जानते है
Evolet Derby 2022-इलेक्ट्रिक स्कूटर(Important Facts)
1-हम आपको बता दे की ये एक प्रकार का इलेक्ट्रिक स्कूटर है
साथ ही इसमें 1.8 kWh क्षमता वाला लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है।
2-इस बैटरी पैक के साथ 250 W वाला मोटर उपलब्ध कराया है जो BLDC टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है।
3-साथ ही इसको फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है !कंपनी ने ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है।
4-यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है।
5-इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 3 साल की वारंटी दे रही है
इसके साथ ही मोटर पर 1 साल 6 महीने की वारंटी मिल रही है
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 80 से 100 किलोमीटर की रेंज मिलेगी
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जान लीजिये इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Evolet Derby के बारे में, जाने कीमत और रेंज के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Total words- 405