एक राष्ट्र एक राशन योजना(ONORC)2022:
Short info:- सम्पूर्ण देश में फैले कोविड-19 महामारी ने अर्थव्यवस्था के लगभग प्रत्येक क्षेत्र को चरमरा दिया था,जिससे ‘जीवन बनाम आजीविका’ की दुविधा उत्पन्न कर दी। खासकर के प्रवासी श्रमिक समाज उन सबसे कमज़ोर वर्गों में से एक था। जो इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। और उनके समक्ष खाद्य सुरक्षा और आय सुरक्षा दो प्रमुख चिंताओं के रूप में उभरे बिंदू सामिल थे। पहली प्रमुख चिंता जो कि खाद्य सुरक्षा से संबंधित थी। उस समस्या से निपटने के लिये भारत सरकार ने ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ (One Nation One Ration Card- ONORC) योजना की शुरुआत की है। ONORC योजना किसी लाभार्थी को उसका राशन कार्ड कहीं भी पंजीकृत होने से स्वतंत्र रखते हुए देश में कहीं भी अपने कोटे का खाद्यान्न प्राप्त कर सकने की अनुमति देती है।
आज के इस आलेख में हम आपको बताएंगे की आप कैसे आप एक राष्ट्र एक राशन योजना(ONORC)2022 काम कैसे करेगा? साथ हि एक राष्ट्र एक राशन योजना(ONORC)2022 के लिए आप आवेदन कैसे कर सकते हैं? और आप मेरा राशन मोबाइल पोर्टल को कैसे डाऊनलोड कर सकते हैं? तो चलिए जानकारी का सिलसिला शुरू करते हैं, इसलिए आर्टिकल को बिना स्किप किए पूरा ध्यान से पढ़े।
एक राष्ट्र एक राशन योजना(ONORC)2022 काम कैसे करेगा?
इस योजना के माध्यम से राशन आपके मोबाइल नंबर की तरह ही काम करेगा। जैसे आप देश के किसी भी छोड़ पर चले जाइए आपको अपना मोबाइल नंबर नहीं बदलना पड़ता है,वह हर जगह काम करते है। उसी प्रकार वन नेशन वन राशन कार्ड का उपयोग भी आप किसी भी राज्य में इस्तेमाल कर सकते है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली-पीडीएस के लाभार्थी अक्टूबर 2020 से ही अपनी इच्छानुसार उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) से सस्ते मूल्य पर सब्सिडी वाले खाद्यान प्राप्त कर सकते हैं।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के मुताबिक, देश के 81 करोड़ लोग जन वितरण प्रणाली (PDS) के जरिए राशन की दुकान से 3 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से चावल और दो रुपए प्रति किलो की दर से गेहूं और एक रुपए प्रति किलोग्राम की दर से मोटा अनाज अब खरीद सकते हैं।
एक राष्ट्र एक राशन योजना(ONORC)2022 के लिए आप आवेदन कैसे कर सकते हैं?
आपको बता दे कि देश के किसी भी राशन कार्ड धारक को एक देश एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत किसी भी तरह का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन करने की अब जरूरत नहीं है। सभी राज्य और केंद्र सरकार स्वयं उपलब्ध आकड़ो के अनुसार लाभार्थियों के राशन कार्ड फ़ोन पर आधार कार्ड से सत्यापित कर लिंक करेंगी । इसके बाद इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिस्टीब्यूशन सिस्टम के अंतर्गत आकड़ो को उपलब्ध कराएगी। जिससे माध्यम से सभी जरूरतमंद नागरिक देश के किसी भी कोने से अपने हिस्से का राशन ले सकेंगे।
मेरा राशन मोबाइल पोर्टल को कैसे डाऊनलोड कर सकते हैं?
संपूर्ण देश में एक देश एक राशन कार्ड के अंतर्गत अब सरकार द्वारा एक मेरा राशन मोबाइल एप लांच किया जाएगा। इस ऐप के जरिए वे सभी नागरिक जो काम करने के लिए किसी दूसरे राज्य में जाएंगे वही पर राशन प्राप्त कर सकेंगे। इस ऐप की विशेषताएं कुछ इस प्रकार है।
1-इस ऐप के जरिए नजदीकी राशन की दुकान का पता लगाया जा सकता है।
2-साथ हि लाभार्थी इस ऐप के माध्यम से खाद्यान्न पात्रता से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
3-और मेरा राशन मोबाइल ऐप के माध्यम से हाल ही में हुई लेनदेन से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
4-तथा इस ऐप के माध्यम से आप आधार सीडिंग से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
5-इस ऐप के जरिए आप अपने सुझाव एवं प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं।
6-इस ऐप में आवेदक द्वारा आवेदन पत्र हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषाओं में भरा जा सकता है।
Total words- 619