E-Shram Card Payment Status 2022: असंगठित कामगारों के खाते में पहुंचे 1000 रुपए।

E-Shram Card Payment Status 2022: असंगठित कामगारों के खाते में पहुंचे 1000 रुपए।

e-shram कार्ड full details-: Hello साथियों स्वागत हैं आपका हमारे आज के इस नए अंक में आज हम आपको बताएंगे E-Shram Card Payment Status 2022 की चर्चा करने वाले हैं, जो की E-Shram योजना जो की जाने अनजाने हर किसी के लिएं चर्चा का केंद्र बना हुआ है,हर एक वर्ग इससे लाभान्वित होना चाहता है चाहे वो इसके लिए उपयुक्त पात्रता रखता हो या न हो, तो स्वाभाविक प्रश्न हमारे मनास्तिस्क में ये उठता की आखिर क्या लुभावनी और खास बाते है, इस योजना में साथ हि साथ आज हम E Shram Card Payment Status 2022 की भी चर्चा करेंगे, दरअसल असंगठित कामगारों के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय E-Portal लॉन्च किया है,

ताकि प्रत्येक कामगारों के DATABASE (INDEX) को E-Portal पर अभिरक्षित रखा जायेगा । जो कामगार E-Portal पे रजिस्टर्ड होंगे,उनको UAN नंबर मिलेगा, ताकि वो रोजगार के लिए योग्य हो जाए और E Shram Card Payment Status 2022 का लाभ को DBT(Direct Benefit Transfer) के माध्यम से आसानी से ले सके। केंद्रीय सरकार का उत्साह इसी बात से आका जा सकता है, की अबतक संपूर्ण देश में 6 करोड़ से भी ज्यादा  ई श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन हो चूका हैं, राज्य सरकार की ओर गौर फरमाए तो उत्तर प्रदेश सरकार का उत्साहित रुझान इस योजना में देखने को मिल रहा है, करोड़ों कारगर अब तक इससे लाभान्वित हो चुके है।

 

E-Shram Card Payment 2022

भारत सरकार के द्वारा 26 August 2021 को शुरू की गई इस योजना के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के कामगारों की पहचान करके उनको पहचान पत्र यानि E-Portal के माध्यम से जोर दिया गया ताकि कामगारों को सभी कल्याणकारी सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए ताकि इन योजनाओं का वास्तविक अर्थ सिद्ध हो सके। अब बात करते है E-Shram Card Payment 2022 की वस्तुतः ये योजना संपूर्ण देश में अपने चरम पे चल रही है, और करोड़ों की संख्या में कामगार मजदूर अबतक रजिस्टर्ड हो चुके है E-Portal पर साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार में इस योजना को लेकर बेतहाशा उत्साह देखने को मिल रहा है,

जो की काबिलिए लिए तारीफ हैं, यदि हम खुद को उत्तर प्रदेश सरकार पे केंद्रित करे इस योजना को ध्यान में रखते हुए तो सिर्फ अकेले इस राज्य ने अब तक 1.5 यानि डेढ़ करोड़ अपने कामगार मजदूरों के खाते में E-Shram Card Payment 2022 के मद्देनजर Direct Benefit Transfer की मदद से प्रत्येक कामगार के खाते में ₹1000 अब तक भेज चुकी है, उनमें कुछ ऐसे भी कामगार है जो राशि न मिलने का दावा ठोक रहे है, बस्तुतः ये बात मोटे तौर पर सुनने में असामान्य लग सकती है लेकिन वास्तविक बात ये है कि इन कामगारों के पास Basic Financial Education ना होने की वजह से लाखो कामगार के बैंक खाते इस योजना से ठीक से नही जुड़े है, यहां ठीक से का मतलब है कि उन्होंने अपने Database में Ac/no- तथा IFSC Code को सही नही डाला है,और यही वास्तविक कारण है, कि उनके खाते में ₹1000 की राशि अब तक नहीं पहुंची है, यदि आपके साथ भी सेम इश्यू हैं तो आप सबसे पहले अपने खाते की जांच करे। यदि उसके बाद भी समस्या हो तो दुबारा E-Portal पे अपना Registration कराए ताकि E-Shram Card Payment 2022 का लाभ आपतक सीधे पहुंचे ।

 

E-Shram Card Payment 2022 overview

योजना का नाम E-Shram Card
योजना का सुभारम्भ भारत सरकार
आयु सीमा 15 वर्ष न्यूनतम
कुल पंजीकृत कामगार 1.54 लाख से अधिक
आवेदन कैसे E-Shram portal से
टोल फ्री नम्बर 14434
Official website http://register.eshram.gov.in

E-Shram Card payment status 2022 Eligibility

1- भारत का निवासी ।

2- Aadhar Card  मेंडेटरी verified from UIDAI ।

3- लाभार्थी सरकारी सेवा मे ना हो ।

4- लाभार्थी 15 साल से ऊपर का हो ।

5- लाभार्थी कर ना देता है ।

 

Documents for E-Shram Card payment 2022 status

1-आधार कार्ड जो UIDAI से मान्यता प्राप्त हो ।

2-मूल निवास प्रमाण पत्र जो आप अपने स्थानीय ब्लॉक से बनवा सकेंगे ।

3-बैंक की जानकारी यानि Ac/no- और IFSC

4-पासपोर्ट के आकार की रंगीन/सादी तस्वीर

5-आधार से लिंक mob no

 

E-Shram Card payment status 2022 की दुसरी किस्त कब तक

जैसा कि आपको पता है कि उत्तर प्रदेश सरकार  में अभी यह योजना जो की छोटे कामगारों को कल्याणकारी योजना से जोड़ने के लिए लाया गया है जिसमे लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों में रेहड़ी-पटरी बेचने वाले, घुड़सवार, भट्ठा मजदूर,मछुआरे, रिक्शा वाला,नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल और सब्जी विक्रेता आदि शामिल है। साथ ही साथ अभी UP में विधान सभा का चुनाव होने जा रहा है और आचार संहिता लागू किया गया है, इसलिए जैसे हि चुनाव खत्म हो जायेगा नए सरकार के गठन के बाद सभी लाभार्थियों के खाते में ₹1000 का भुगतान शीघ्र किया जायेगा ।

 

E-Shram Card payment status 2022 Benefit

1- ₹3000 तक का pension 60+ Age होने पर।

2- ₹50,000 तक का बीमा दुर्घटनाग्रस्त होने पर।

3- सामाजिक कल्याण योजना के लाभ।

4- accidental मृत्यु होने पर ₹ 2 लाख।

5- भविष्य में कामगार के बच्चो के लिए स्कालरशिप।

6- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान।

7- कामगारो को अपना लघु स्टार्टअप शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन मुहैया कराएगी सरकार

 

How to Apply Online for E-Shram Card 2022

1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट(register.eshram.gov.in)पे जाए ।

2- वेबसाइट के होमपेज पर ई श्रम पंजीकरण वाले option पे क्लिक करे ।

3- अब आप एक नए पेज पर डायरेक्ट हो जायेंगे ।

4- अब आपको नए खुले interface पे Captcha code के साथ Aadhar no दर्ज करना होगा ।

5- उसके बाद OTP भेजे tap पर क्लिक करना होगा ।

6- अब आप OTP जो की  आपके रजिस्टर्ड नंबर पे गया होगा को submit करने के बाद अब आप next 📃 में मूव कर जायेंगे ।

7- अब आपको अपना personal Details यानि बैंक खाता नंबर, पूरा नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पति या पत्नी का नाम, पेशा,मासिक आय, आय प्रमाण पत्र संख्या,निवास प्रमाण पत्र संख्या आदि जैसे विवरण को दर्ज करने होंगे।

8-अब आपको सबमिट बटन पर press करना होगा।

9- सफल रूप से रजिस्ट्रेशन के बाद अब आपको 12-अंकीय संख्या और साथ हि साथ आप ई श्रम कार्ड प्राप्त कर पाएंगे ।

10- अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए आप इस प्राप्त संख्या को save करके अपने पास सुरक्षित रख ले ।

Declaimer:- पूरी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दिया गया है इसलिए यह वेबसाइट govtcareerportal.com किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.