अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल भारतीय खाद्य निगम एफसीआई पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रुप 2, ग्रुप 3 और ग्रुप 4 में विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू की जा सकती है।
हालांकि, बोर्ड ने अभी तक अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन की तारीख का खुलासा नहीं किया है। उम्मीदवार ताजा अपडेट के लिए निगम के ऑफिशियल भर्ती पोर्टल recruitmentfci.in और ऑफिशियल वेबसाइट fci.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
बता दें शॉर्ट नोटिस के मुताबिक बोर्ड द्वारा इस भर्ती अभियान के द्वारा 4710 पदों को भरा जाना है। भर्ती अभियान के तहत ग्रुप 2 के 35 पद, ग्रुप 3 के 2521 और ग्रुप 4 (चौकीदार) के 2154 पदों को भरा जाना है। वहीं अगर योग्यता की बात करें तो भारतीय खाद्य निगम की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं, 10वीं स्नातक पास होना चाहिए।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। बता दें इच्छुक व पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अंतिम जल्द ही आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे। उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर ऑफिशियल साइट को चेक करते रहें।