अगर आप पंजाब में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल पंजाब लोक सेवा आयोग ने प्लानिंग ऑफिसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। वो कैंडिडेट्स जो पीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं। बता दें ये भर्तियां ग्रुप ए, डिपार्टमेंट ऑफ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, पंजाब सरकार के अंतर्गत निकली हैं।
पीपीएससी के योजना सहायक पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 08 जून 2022 है। अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें, वरना आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। इसके लिए आपको पीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाना होगा, पीपीएससी के इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच है। जहां तक एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात है तो टाउन एंड कंट्री प्लानिंग या आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने मैट्रिक स्तर तक पंजाबी भाषा पढ़ी हो ये भी जरूरी है।
पंजाब के इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा। इनकी तारीखों के विषय में जल्द बताया जाएगा। जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1500 रुपए शुल्क देना है। जबकि एससी, एसटी ओबीसी श्रेणी को 750 रुपए शुल्क देना है और ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन को आवेदन के लिए 500 रुपए देने होंगे।