Atal Pension Yojana(APY) 2022: ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू।
Short Info:-देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री माननीय मोदी जी के द्वारा 1 जून 2015 को शुरू की गई भारत सरकार की दूरगामी योजना जिसमे 18-40 आयु वर्ग वाले वो सभी जनता सामिल है, जो महीने की कमाई का कुछ हिस्सा हर महीने अपने बचत खाते में जमा करके रिटायरमेंट के समय सरकार से ₹(1000-5000) तक का मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते है।आपको बताते चलें की पेंशन राशि इस बात पर निर्भर है,की आप कौन से प्लान से शुरुआत कर रहे है।
आज के अंक में हम आपको बताने जा रहे हैं की Atal Pension Yojana(APY) 2022 के लिए New Update क्या क्या है? साथ हि Pension Yojana(APY) 2022 की प्रीमियम राशि कैसे पता करे ? साथ ही समय से पूर्व Atal Pension Yojana(APY) 2022 को कैसे बंद करे? इसलिए आर्टिकल को बिना स्किप किए पूरा ध्यान लगा कर पढ़े।
Atal Pension Yojana(APY) 2022 के लिए New Update
आपको बताते चले की वित वर्ष(2021-22) के लिए 2 lakh 80 hajar लोगों के द्वारा सब्सक्रिप्शन लिया गया है, लोगो के मूल विश्वास का कारण यह है की Atal Pension Yojana(APY) 2022 सरकार द्वारा चालित योजना है,अतः सुरक्षा को लेकर लोगो का बिस्वास निश्चित ही ज्यादा होगी। पेंशन की राशि आप 60 वर्ष से पूर्व भी निकाल सकेंगे।
Pension Yojana(APY) 2022 की प्रीमियम राशि
Atal pension Yojana में प्रीमियम( किस्त) की राशि उम्र में बदलाव के अनुसार कटता है,यानि यदि ज्यादा उम्र है तो ज्यादा कटेगा तथा कम उम्र है तो कम कटेगा। क्योंकि 60 वर्ष तो निश्चित है, अतः 18 साल के व्यक्ति का किस्त 42 साल तक कटेगा यहीं कारण है कि इस व्यक्ति का किस्त कम कटेगा,जबकि जिसकी उम्र 44 साल हैं उसका मात्र 16 साल कटेगा। अतः प्रीमियम उम्रानुसार घटता या बढ़ता रहता हैं।
साथ ही समय से पूर्व Atal Pension Yojana(APY) 2022 को कैसे बंद करे
Atal Pension Yojana(APY) 2022 में परिपक्वता से पहले अकाउंट क्लोजर का प्रोसीजर मौजूद है, इसके लिए आप अपने बैंक जाए, जहा से आपने खाता खुलवाया था और वहा से अकाऊंट क्लोजर का फॉर्म लेकर उसे सावधानी से फिल करे, तदोपरांत एक माह के भीतर ही आपके अकाउंट को बैंक की तरफ से बंद कर दिया जायेगा ।
Total words- 409