सरकारी नौकरी भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए यह सप्ताह (30 मई से 5 जून 2022) काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस हफ्ते 80 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। ऐसें में यदि आप इन सरकारी नौकरियों में विज्ञापित पदों के लिए वांछित योग्यता रखते हैं तो इन पदों के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें। इस सप्ताह जिन बड़ी भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है, उनमें डाक विभाग की 38926 जीडीएस पदों की भर्ती, एडीआरसी की 26 हजार पदों की भर्ती, जीपीएसएसबी की 1866 MHW की भर्ती, HPPWD की 400 पदों की भर्ती, बिहार SSC की 2248 पदों की भर्ती, यूपी पंचायती राज 2783 सहायक की भर्ती, आरपीएससी की 6000 पीजीटी की भर्ती, आदि शामिल हैं। आइए बारी-बारी से इनकी आवेदन प्रक्रिया और अन्य विवरण जानते हैं।
असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट कमीशन (एडीआरसी) द्वारा ग्रेड 3 और ग्रेड 4 की 26 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए 8वीं पास से लेकर या स्नातक तक के उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन 30 मई 2022 आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, assam.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
रेल मंत्रालय के रेल सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) में 150 असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर (एएसई) और असिस्टेंट डाटा एनालिस्ट (एडीए) के पदों के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार क्रिस की आधिकारिक वेबसाइट, cris.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2022 को शुरू हुई थी।